वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में पुलिस ने हरपुर गांव के पास छापेमारी कर अपहृत तीन युवकों को मुक्त करा लिया. पुलिस ने मौके से दो अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. कुछ बदमाश भागने में सफल रहे. बाइक खरीदने के बहाने तीनों युवकों को बुलाकर उनका अपहरण कर लिया गया था. तीनों के साथ मारपीट भी की गई. जिसके बाद अपराधियों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali News: आम के बगीचे में मिला शव, समस्तीपुर का रहने वाला था युवक
"तीन युवकों का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गोढिया के पास लीची के बागीचे स्थित एक झोपड़ी से बरामद कर लिया है. दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कांड अभी अनुसंधान में है. अनुसंधान के बाद ही और बातें पता चलेगी" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर
पुलिस ने कैसे छुड़ाया अपहृतों कोः अपहृत युवक के परिजनों से 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की फिरौती मांगी गई थी. उनके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने युवकों के परिजनों को अपराधियों को पैसा देने भेजा फिर छापेमारी कर सभी को मुक्त करा लिया. जिनका अपहरण किया गया था उनकी पहचान सचिन कुमार, नितिन कुमार और शौकत अली के रूप में की गयी. तीनों बेलसर ओपी क्षेत्र के रहनेवाले हैं. शौकत मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है.
मौके से दो अपराधी गिरफ्तारः पुलिस ने मौके से हरपुर गांव के ही विशाल कुमार और सोनपुर नयागांव के विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है. बाकी अपराधी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में से विशाल सिंह पहले भी किडनैपिंग के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद यह क्राइम किया है. पुलिस को घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल और एक चाकू मिला है. पुलिस ने बताया कि नितिन को विशाल ने मोटरसाइकिल के लिए बुलाया था. वह अपने दोस्तों के साथ आया था, तभी उसे बंधक बना लिया गया. पुलिस मौके से भागे अन्य अपराधियों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.