ETV Bharat / state

वैशालीः चुभती जलती गर्मी के मौसम में पानी के लिए तरस रहे लोग

गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई.

गर्मी से परेशान लोग
author img

By

Published : May 1, 2019, 2:18 AM IST

वैशाली: प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. जिले के सभी 18 प्रखंडों में भयंकर गर्मी का असर देखा जा रहा हैं. मंगलवार को बिहार के कई शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. सड़कें अन्य दिनों के मुकाबले वीरान दिखीं.

vaishali
गर्मी से परेशान लोग

सरकार की योजना फेल

गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार की 'हर घर,नल-जल' योजना विफल साबित हुई है. लोगों की मांग है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

vaishali
गर्मी से परेशान लोग

डीएम ने लोगों को दिया भरोसा

इस बीच जिले के डीएम राजीव रोशन ने भी माना कि शहर में पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी गर्मियों में वॉटर लेवल काफी नीचे चला गया था. हालांकि डीएम ने जगह-जगह प्याऊ, मटके लगवाकर राहगीरों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने भरोसा दिया. साथ ही शहर भर में पानी के टैंकर मुहैया करवाने का भी दावा किया. हालांकि पड़ताल करने पर शहर भर में कहीं भी टैंकर नहीं दिखाई दिए.

गर्मी से परेशान लोग

किसे मिलेगा जनता का समर्थन?

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर 6 मई को चुनाव होना हैं. ऐसे में हाजीपुर की जनता अपने प्रत्याशियों से साफ पानी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी उन्हें पानी देगा, वो उसे ही वोट करेंगे.

वैशाली: प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. जिले के सभी 18 प्रखंडों में भयंकर गर्मी का असर देखा जा रहा हैं. मंगलवार को बिहार के कई शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. सड़कें अन्य दिनों के मुकाबले वीरान दिखीं.

vaishali
गर्मी से परेशान लोग

सरकार की योजना फेल

गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार की 'हर घर,नल-जल' योजना विफल साबित हुई है. लोगों की मांग है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

vaishali
गर्मी से परेशान लोग

डीएम ने लोगों को दिया भरोसा

इस बीच जिले के डीएम राजीव रोशन ने भी माना कि शहर में पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी गर्मियों में वॉटर लेवल काफी नीचे चला गया था. हालांकि डीएम ने जगह-जगह प्याऊ, मटके लगवाकर राहगीरों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने भरोसा दिया. साथ ही शहर भर में पानी के टैंकर मुहैया करवाने का भी दावा किया. हालांकि पड़ताल करने पर शहर भर में कहीं भी टैंकर नहीं दिखाई दिए.

गर्मी से परेशान लोग

किसे मिलेगा जनता का समर्थन?

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर 6 मई को चुनाव होना हैं. ऐसे में हाजीपुर की जनता अपने प्रत्याशियों से साफ पानी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी उन्हें पानी देगा, वो उसे ही वोट करेंगे.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ने से जन- जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा हैं ।वैशाली जिले के सभी 18 प्रखंडों में इसका असर देखा जा रहा हैं। मंगलवार को राज्य के गया शहर सबसे गर्म दिन रहा यहा 43.8% ,पटना ,भगलपुर और वैशाली जिला में 40.4% के आसपास तामपान रहीं ।


Body:बिहार में भीषण गर्मी पड़ रहीं हैं । यहा तापमान में लगातार इजाफा होने के चलते ही गर्मी चरम सीमा पर पहुँच ग़यी हैं ।इस बाबत वैशाली जिले भर में इसका असर देखने को मिल रहीं हैं ।गर्मी की कहर ऐसी हैं कि जरूरत पड़ने पर ही लोग सड़क पर दिखाई दे रहें हैं । जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी सड़कें अन्य दिनों की भांति वीरान सी दिखीं ।गर्मी से बचने के लिये लोग तरह तरह के हथकंडे के तौर पर ठंडे पेय पदार्थ के तौर पर मशलन, फलों और गन्ना के जूस तो कुछ लोग दही का बना हुआ मट्ठा, लस्सी, नींबु नमक युक्त शर्बत, खीरा और ककड़ी खाते देखें गए । गर्मी से निजात के लिये लोगों ने नाक और चेहरों पर रुमाल, गमझा और कॉटन युक्त कपड़े से बांध कर ही कही जाते हुए अपनी भलाई समझा । वही रिक्शाचालक, मजदूर, होटल में कार्यरत मजदूर को भी गर्मी से भारी परेशानी होते हुए देखा गया । पिछले कुछ दिनों से आसमान में सूर्य देवता मानों आग उगलते रहने का काम कर रहें हैं। शहर में इस बाबत ETV भारत ने पड़ताल पर पाया कि सरकारी चापाकलों से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दूर दूर तक नहीं दिखाईं दे रहा था । स्थानीय जनता की मानें तो प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहा ,मशलन, राजेन्द्र चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक और समाहरणालय के आसपास क्षेत्र में निःशुल्क शुद्ध पेयजल( प्याऊ मटका पानी)का व्यवस्था होना चाहिये ताकि आम जनता को आर्थिक मार से बचना पड़े । जनता का कहना हैं कि सरकारी चापाकल, घर घर नल जल योजना बुरी तरह से फ्लॉप हो गई हैं अगर किसी को पानी पीना हैं तो बीस रुपये के बन्द बोतल को खरीदना पड़ता हैं ।

इस संबंध में जिला के डीएम राजीव रौशन ने माना कि शहर में पानी की समस्या हैं उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पानी नही होने के चलते लेयर नीचे चली गई हैं ।वही ETV भारत के इस संवाददाता द्वारा शहर के चौक चौराहो पर पड़ताल किये जानें पर जनता को गर्मी और पानी से जूझते देखा गया । डीएम साहब से ये कहने पर की प्याऊ मटका घड़ा युक्त शुद्ध पानी की व्यवस्था होने से लोगों को बड़ी राहत होंगी तो उन्होंने इस सुझाव को सही बताते हुए इसपर अमल होने की भी आश्वस्त किया हैं। उन्होंने आगें कहा कि गर्मी में जनता को पानी पीने के लिये प्रशासन द्वारा टैंकर और अन्य उपाय किये जाते हैं । पड़ताल करने पर शहर भर में कही भी टैंकर नही दिखाई दिया ।

हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर इसी महीनें 6 मई को चुनाव होना हैं । भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से इनकार नही किया जा सकता हैं ।
उधर सोनपुर में भी कमोवेश यही स्थिति देखने को मिल रही हैं ।


Conclusion:बहरहाल, मौसम विभाग ने बुधवार तक गर्मी के इस तापमान से कोई राहत नही मिलने की बात कही । हालांकि गुरुवार को आसमान में काले बादल छाए होने की भी बात कही । बतादे मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हवा का तेज चलने साथ ही छिटपुट वारिश होने की भी बात कही गयी ।इससे बढ़ा हुआ तापमान निश्चित तौर पर कम होंगा ।विदित हो कि सोनपुर में 6 मई को ही चुनाव होना हैं ।

विजुअल्स
बाइट : राजीव रौशन ,डीएम वैशाली
बाइट:स्थानीय जनता
PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.