वैशाली: सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर गांव में पिछले दिनों मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल मना हुआ है. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
बीते मंगलवार को हुआ हुआ था विवाद
दरअरल, घटना बीते मंगलवार की है. जब गांव के ही अशोक राय गेंहू की दौनी करने के लिए ट्रैक्टर मालिक विजय राय को खेत पर ले गए थे. लेकिन गेंहू का बोझा मुलायम होने की वजह से ट्रैक्टर लोड नहीं ले रहा था. विजय राय ने कहा बाद में कर देंगे. जिससे अशोक राय ने उसके साथ गाली-गलोज करते हुए मारपीट की.
6 लोग हुए थे घायल
विजय राय के परिजन घटना के बारे में बात करने अशोक राय के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फिर मारपीट शुरू कर दी. जिससें विजय राय के साथ गए लोगों को काफी चोटें आईं. जिसके बाद कुल 6 लोगों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इजाल के दौरान मोत
इसमें से सुरेश राय की स्थिति गंभीर थी. डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई. शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.