ETV Bharat / state

वैशाली स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड : 'तीसरी आंख' ने अपराधी को पहुंचाया सलाखों के पीछे, पूछताछ में उगली सच्चाई - etv bharat Bihar

'वैशाली स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड' को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के नहीं पता था कि उनपर 'तीसरी आंख' की नजर थी. भाग रहे बदमाश की पहचान सीसीटीवी कैमेर के आधार पर ( Criminal Caught On CCTV) कर ली गई. पुलिस ने उसे दबोचकर बाकी साथियों की तलाश तेज कर दी है. पढ़ें पूरी खबर-

Vaishali Gold Merchant Robbery Case
Vaishali Gold Merchant Robbery Case
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:45 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई से लूट (Vaishali Gold Merchant Robbery Case) के मामले में सीसीटीवी के आधार पर एक लुटेरे को गिरफ्तार ( Criminal Caught On CCTV) किया है. पूछताछ में आरोपी ने जो सच्चाई उगली है उसके आधार पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है. पुलिस की गिरफ्त में आये शख्स का नाम अमित कुमार है जो कि बिद्दुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में महिला डॉक्टर समेत 3 लोगों की मौत, पॉजिटिव केसों में भारी उछाल

लूट का मामला 28 दिसंबर का है, जहां नवानगर के स्वर्ण व्यवसाई से पटना जाने के क्रम में लूट हुई थी. इस दौरान पौने तीन लाख रुपए व्यापारी से लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. भाग रहे आरोपियों की एक फोटो खिलवत पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी. सीसीटीवी फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन लुटेरे भाग रहे थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान गुप्त आधार पर कर कार्रवाई शुरू की.

गुप्त सूचना के आधार पर पहचान किए गए अपराधी को पकड़ने के लिए अपर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम ने खिलवत गांव में छापेमारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया, इस तरह एक आरोपी को सीसीटीवी ने हवालात पहुंचाया. इस विषय में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि अमित ने पुलिस के सामने लूट में संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही पुलिस को उसने लूट में शामिल अपने साथियों का नाम भी बताया है.

पुलिस ने उसी की निशानदेही पर पांच हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किया है. पुलिस इस लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार के बारे में पुलिस सघनता से जांच कर रही है. साथ ही इसके अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले ले जा रहे हैं.

वैशाली जिले में पुलिस और अपराधी आंख मिचौली की खेल खेल रहे हैं. लगातार यहां लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. पुलिस बाद में किसी तरह इनमें से कुछ अपराधियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेती है. बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आ रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई से लूट (Vaishali Gold Merchant Robbery Case) के मामले में सीसीटीवी के आधार पर एक लुटेरे को गिरफ्तार ( Criminal Caught On CCTV) किया है. पूछताछ में आरोपी ने जो सच्चाई उगली है उसके आधार पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है. पुलिस की गिरफ्त में आये शख्स का नाम अमित कुमार है जो कि बिद्दुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में महिला डॉक्टर समेत 3 लोगों की मौत, पॉजिटिव केसों में भारी उछाल

लूट का मामला 28 दिसंबर का है, जहां नवानगर के स्वर्ण व्यवसाई से पटना जाने के क्रम में लूट हुई थी. इस दौरान पौने तीन लाख रुपए व्यापारी से लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. भाग रहे आरोपियों की एक फोटो खिलवत पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी. सीसीटीवी फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन लुटेरे भाग रहे थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान गुप्त आधार पर कर कार्रवाई शुरू की.

गुप्त सूचना के आधार पर पहचान किए गए अपराधी को पकड़ने के लिए अपर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम ने खिलवत गांव में छापेमारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया, इस तरह एक आरोपी को सीसीटीवी ने हवालात पहुंचाया. इस विषय में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि अमित ने पुलिस के सामने लूट में संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही पुलिस को उसने लूट में शामिल अपने साथियों का नाम भी बताया है.

पुलिस ने उसी की निशानदेही पर पांच हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किया है. पुलिस इस लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार के बारे में पुलिस सघनता से जांच कर रही है. साथ ही इसके अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले ले जा रहे हैं.

वैशाली जिले में पुलिस और अपराधी आंख मिचौली की खेल खेल रहे हैं. लगातार यहां लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. पुलिस बाद में किसी तरह इनमें से कुछ अपराधियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेती है. बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आ रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.