वैशालीः बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. शराब से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने की दिशा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, इनसब के बीच वैशाली जिले की डीएम उदिता सिंह का एक ऐसा बयान आया है, जो आम लोगों से लेकर सरकार तक की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहा है.
इसे भी पढ़ें- छपरा में शराबबंदी की समीक्षा करने पहुंचे IAS केके पाठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
दरअसल, उदिता सिंह (Vaishali DM Udita Singh statement on Liquor Ban) ने अपने बयान में कहा है कि समाज में अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो शराब का रेगुलर सेवन करते हैं.
डीएम साहिबा के इस बयान के कई मायने हैं. एक तो कि तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों के पास शराब सहजता से उपलब्ध हो पा रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के शराब सेवन की जानकारी होते हुए भी प्रशासन उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है? जबकि सीएम साहब कह चुके हैं कि शराब जहां मिलेगी वहां के अधिकारी नपेंगे. सवाल ये है कि आखिर कैसे ड्राई स्टेट बिहार के वैशाली जिले में शराब पहुंच रही है.
डीएम का यह बयान महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि जो बातें विपक्ष अब तक कहता आ रहा है, वहीं बात जिलाधिकारी ने कह दी है. ऐसे में शराब की होम डिलिवरी जैसे आरोपों पर कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब क्या करेंगे? 'कुछ लोग रेगुलर शराब का सेवन करते हैं', इसपर सरकार क्या दलीलें देगी?
इसे भी पढ़ें-राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा, कहा- 'बगैर महिला पुलिसकर्मी के घरों में प्रवेश बंद होना चाहिए'
"कुछ ऐसे लोग हैं जो रेगुलर सेवन (शराब का) करते हैं. अगर पुलिस के द्वारा वे पकड़े जाते हैं तो वे जेल भेजे जाएंगे. लेकिन, अगर हमारे अभियान के द्वारा उन्हें चिन्हित किया जाता है तब हम उन्हें क्योर करेंगे. इससे गांव में एक मैसेज जाएगा कि जब वह शराब का आदि था और उसकी आदत छूट सकती है तो बाकियों का भी छूट सकती है."- उदिता सिंह, डीएम, वैशाली
दरअसल, मंगलवार को हाजीपुर समाहरणालय में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया था. नशा मुक्ति अभियान में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह मीडियाकर्मियों के साथ भी विचार-विमर्श की. डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में दो आउटकम सबसे महत्वपूर्ण है.
बहरहाल, डीएम साहिबा का शराबबंदी के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि टॉल फ्री नंबर पर अगर लोगों की शिकायतें ज्यादा आने लगी हैं, तो यह गलत नहीं है बल्कि सही है. इससे यही पता चलता है कि लोग ज्यादा जागरुक हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से टॉल फ्री नंबर पर शराब संबंधी शिकायतें करने की अपील की है.
नोटः शराब संबंधी किसी तरह की जानकारी आप टॉल फ्री नंबर 15545 और 18003456268 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP