वैशालीः तेजस्वी यादव के महनार विधानसभा क्षेत्र के महीसौर में चुनावी सभा के दौरान मंच पर चढ़ने के लिए राजद कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और हाथापाई हुई. काफी समझाए-बुझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ.
मारपीट के दौरान वहां मौजूद नहीं थे तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी वीणा सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने महनार पहुंचे थे. हालांकि तेजस्वी यादव मारपीट के दौरान वहां मौजूद नहीं थे. उनके मंच पर आने से पहले ही मामला शांत हो गया था. वहीं, तेजस्वी को देखने के लिए छत पर चढ़े लोगों की भीड़ के कारण छत भी टूटने की सूचना है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
तेजस्वी यादव ने महनार विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह के लिए जंदाहा के गंगा सागर मैदान में जनसभा को संबोधित किया. जिसमें लोगों का काफी हुजूम दिखा.
'इस निकम्मी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करके रख दिया है. इस बार आप लोग अपने आप को तेजस्वी मानिए और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनाइए'- तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी
तेजस्वी ने एक बार फिर अपने नौकरी वाले वादे को दोहराते हुए कहा कि पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे. उन्होंने चुपचाप लालटेन छाप का नारा देते हुए लोगों से हाथ उठाकर वीणा सिंह को विजयी बनाने की अपील की.
3 नवंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव बीते 28 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है. दूसरे चरण के मतदान के लिए तमाम पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई है.