ETV Bharat / state

बचपन के दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को मिली हादसे की जानकारी - bihar news

वैशाली में अज्ञात वाहन (Road Accident in Vaishali) की ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. दोनों बचपन के दोस्त थे. एक आर्मी की फाइनल परीक्षा देने पटना जा रहा था. वहीं, दूसरा बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:43 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत (Two Youths Died in Road Accident in Vaishali) हो गई. दोनों युवक मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों बचपन के दोस्त थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में ओमीक्रोन से संक्रमित युवक दो दिनों में ही हुआ निगेटिव

दरअसल, घटना जिले के महुआ प्रखंड की है. कुतुबपुर में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गये. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के दूर्वा बुजुर्ग गांव के रहने वाले विशाल कुमार और अभिमन्यु कुमार बाइक से पटना के लिए निकले थे. अभिमन्यु कुमार का दो जनवरी को आर्मी का मौखिक एग्जाम था. वह प्रारंभिक एग्जाम पास कर चुका था. विशाल कुमार भी बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. दोनों बचपन के दोस्त थे. मुजफ्फरपुर से पटना जाने के क्रम में महुआ-हाजीपुर मुख्य सड़क पर कुतुबपुर के नजदीक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

'दोनों हमारे गांव के ही हैं. अभिमन्यु कुमार का एग्जाम था. वहीं, उनके साथ विशाल कुमार रहता था. वह इंडियन आर्मी का दौर निकाले हुए थे और कल लिखित और मौखिक परीक्षा थी. इसके लिए दोनों आज निकले थे एडमिट कार्ड वगैरह निकाल लेंगे और कल एग्जाम देंगे.' - गोविंद कुमार झा, मृतक के परिजन

बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद दोनों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

ये भी पढ़ें- नए साल पर जश्न के बीच पटना में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर पेट में मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत (Two Youths Died in Road Accident in Vaishali) हो गई. दोनों युवक मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों बचपन के दोस्त थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में ओमीक्रोन से संक्रमित युवक दो दिनों में ही हुआ निगेटिव

दरअसल, घटना जिले के महुआ प्रखंड की है. कुतुबपुर में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गये. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के दूर्वा बुजुर्ग गांव के रहने वाले विशाल कुमार और अभिमन्यु कुमार बाइक से पटना के लिए निकले थे. अभिमन्यु कुमार का दो जनवरी को आर्मी का मौखिक एग्जाम था. वह प्रारंभिक एग्जाम पास कर चुका था. विशाल कुमार भी बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. दोनों बचपन के दोस्त थे. मुजफ्फरपुर से पटना जाने के क्रम में महुआ-हाजीपुर मुख्य सड़क पर कुतुबपुर के नजदीक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

'दोनों हमारे गांव के ही हैं. अभिमन्यु कुमार का एग्जाम था. वहीं, उनके साथ विशाल कुमार रहता था. वह इंडियन आर्मी का दौर निकाले हुए थे और कल लिखित और मौखिक परीक्षा थी. इसके लिए दोनों आज निकले थे एडमिट कार्ड वगैरह निकाल लेंगे और कल एग्जाम देंगे.' - गोविंद कुमार झा, मृतक के परिजन

बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद दोनों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

ये भी पढ़ें- नए साल पर जश्न के बीच पटना में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर पेट में मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.