ETV Bharat / state

नदी में डूबते दोस्त को बचाने गए युवक की भी मौत, 46 घंटे बाद मिला शव - etv news

वैशाली में डूबने से दो युवकों की मौत (Two Youth Died in Vaishali) हो गई. होली खेलने के बाद स्नान करने नदी किनारे दोनों दोस्त गए थे. इसी क्रम में जब एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरे ने उसकी जान बचानी चाही, लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई.

दो दोस्तों की डूबने से मौत
दो दोस्तों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:40 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में डूबने से दो दोस्तों की मौत (Two Friends Died in Vaishali) हो गई. रेलवे कॉलोनी में होली खेलने के बाद दोनों स्नान करने घाट किनारे गए थे. जहां नहाने के दौरान एक डूब रहा था, तो दूसरा उसे बचाने गया. लेकिन दोनों नदी की तेज धारा (Two Youths Drowned in River in Vashali) में बह गए. 46 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत, मातम में बदली होली

डूबने से दो दोस्तों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार कोनहारा घाट स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले प्रभाकर साह के पुत्र प्रशांत कुमार और अरविंद पासवान के पुत्र आशीष पासवान होली खेलने के बाद स्नान करने बूटन दास मठ स्थित घाट किनारे गए थे. जहां स्नान करने के क्रम में प्रशांत कुमार नदी में डूबने लगा. प्रशांत को डूबता देख, आशीष पासवान उसकी जान बचाने गया, लेकिन नदी की धारा इतनी तेज थी कि दोनों ही उसमें बहते हुए, काफी दूर तक चले गए और डूब गए.

46 घंटे बाद मिली लाश: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन दोनों ही युवकों में से किसी का भी पता नहीं चल पाया. लगभग 46 घंटे की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने हाजीपुर कोनहारा घाट से 2 किलोमीटर दूर तेरसिया नदी किनारे से दोनों युवकों का शव बरामद किया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव बरामद होने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के घर में पसरा मातम: 'दो युवकों के डूबने की सूचना के बाद लगातार खोजबीन की गई थी. कई गोताखोरों को भी लगाया गया था. साथ ही नदी में महाजाल का भी प्रयोग किया गया. इसके बावजूद दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चला. लगभग 46 घंटे बाद दोनों युवक की डेड बॉडी घाट के किनारे से बरामद की गई है.' - अवधेश कुमार, टीम कमांडर, एसडीआरएफ

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में होली पर हादसा, तालाब में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में डूबने से दो दोस्तों की मौत (Two Friends Died in Vaishali) हो गई. रेलवे कॉलोनी में होली खेलने के बाद दोनों स्नान करने घाट किनारे गए थे. जहां नहाने के दौरान एक डूब रहा था, तो दूसरा उसे बचाने गया. लेकिन दोनों नदी की तेज धारा (Two Youths Drowned in River in Vashali) में बह गए. 46 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत, मातम में बदली होली

डूबने से दो दोस्तों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार कोनहारा घाट स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले प्रभाकर साह के पुत्र प्रशांत कुमार और अरविंद पासवान के पुत्र आशीष पासवान होली खेलने के बाद स्नान करने बूटन दास मठ स्थित घाट किनारे गए थे. जहां स्नान करने के क्रम में प्रशांत कुमार नदी में डूबने लगा. प्रशांत को डूबता देख, आशीष पासवान उसकी जान बचाने गया, लेकिन नदी की धारा इतनी तेज थी कि दोनों ही उसमें बहते हुए, काफी दूर तक चले गए और डूब गए.

46 घंटे बाद मिली लाश: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन दोनों ही युवकों में से किसी का भी पता नहीं चल पाया. लगभग 46 घंटे की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने हाजीपुर कोनहारा घाट से 2 किलोमीटर दूर तेरसिया नदी किनारे से दोनों युवकों का शव बरामद किया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव बरामद होने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के घर में पसरा मातम: 'दो युवकों के डूबने की सूचना के बाद लगातार खोजबीन की गई थी. कई गोताखोरों को भी लगाया गया था. साथ ही नदी में महाजाल का भी प्रयोग किया गया. इसके बावजूद दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चला. लगभग 46 घंटे बाद दोनों युवक की डेड बॉडी घाट के किनारे से बरामद की गई है.' - अवधेश कुमार, टीम कमांडर, एसडीआरएफ

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में होली पर हादसा, तालाब में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.