वैशाली: बिहार के वैशाली पुलिस को (Big success for police in Bihar Vaishali) बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 64 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. हाजीपुर स्टेशन के पास छापेमारी कर पुलिस ने 65 ग्राम स्मैक के साथ उसे गिरफ्तार किया है. दोनो के पास से 64 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है जिसमे लगभग 224 ग्राम स्मैक रखा हुआ था. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है.
ये भी पढ़ें : Vaishali news: हाजीपुर में महिला की हत्या करने के बाद खेत में फेंका शव
हाजीपुर स्टेशन से गिरफ्तार: नगर थाना और एएलटीएफ कि टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर स्मैक बेचने वाले दो युवकों को रंगेहाथ स्मैक बेचते गिरफ्तार कर लिया हैं. हाजीपुर स्टेशन के पास छापेमारी करते हुए टीम ने उस वक्त दोनों युवकों को धर दबोचा. जब दोनों युवक स्मैक बेच रहे थे. ग्राहक बनकर पुलिस ने दोनों को 64 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित प्रभुनाथ नगर निवासी आदर्श राज और हाजीपुर के उमेश सिनेमा रोड का रहनेवाला अनिल कुमार शामिल है.
"दो युवकों को स्मैक की कुछ पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों में एक स्मैक बेचने वाला एक खरीदार हो सकता है. पूछताछ और जांच के बाद ही इस विषय में ज्यादा कुछ बताया जाएगा. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर बारीकी से मामले की जांच कर रही है" - सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष हाजीपुर
पुलिस को बड़ी सफलता: जिले में स्मैक के बढ़ते कारोबार के बीच पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस विषय में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट तौर से कुछ भी बताया जा सकता है. पुलिस पकड़े गए स्मैक की भी जांच कर रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है.