वैशालीः बिहार के वैशाली से बड़ी खबर (Vaishali News) सामने आ रही है, जहां रेलवे रैक प्वाइंट पर ब्रिज बनाने के दौरान दो मजदूर हादसे के शिकार हो गए. जिस समय ब्रिज के ऊपर गार्डर डाला जा रहा था, इसी दौरान ऊपर काम कर रहे दो मजदूर फिसलकर नीचे गिर गया. ऊपर से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसमें से एक ही हालत गंभीर है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रेन से ब्रिज के उपर गार्डर डाला जा रहा है. इसी दौरान दोनों मजदूर फिसलकर नीचे गिर गया.
यह भी पढ़ेंः Live Road Accident: मुजफ्फरपुर में मौत की लाइव तस्वीर, देखकर कांप जाएगी रूह
सराय स्टेशन अंतर्गत रैक प्वाइंट की घटनाः घटना जिले के सराय स्टेशन अंतर्गत रैक प्वाइंट का है, जहां ब्रिज के ऊपर गार्डर चढ़ाया जा रहा था. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कई मजदूर जान बचाकर भागने लगे. जब मजदूर नीचे गिर गया तो सभी लोग उसे बचाने के लिए बहुंचे. आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज हाजीपुर के गणपति नर्सिंग होम में चल रहा है.
घटना का सीसीटीवी वीडियोः घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है कि बगैर किसी सेफ्टी बेल्ट के मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घायल मजदूर में रंजीत कुमार और मुन्ना कुमार बताए गए हैं. दोनों बेतिया जिले के रहने वाले हैं. इस घटना के चश्मदीद ओमप्रकाश हैं, जो मौके पर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि क्रेन के कारण फॉल्ट हुई है. काम चल रहा था. इसी दौरान दोनों फिसलकर नीचे गिर गया. नीचे ईंट होने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है. आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिटी किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ है. घटना के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ब्रिज के ऊपर गार्डर दिया जा रहा था, इसी दौरान 2 मजदूर स्लिप कर गए. एक को मामूली चोट आयी है. दूसरे को चोट आयी है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
"रैक प्वाइंट पर ब्रिज पर गार्डर डाला जा रहा था, इसी दौरान 2 मजदूर फिसलकर नीचे गिर गए. एक को मामूली चोट आयी है और दूसरे को चोट लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. इस मामले में देखा जाएगा कि जाएगा कि कहां चूक हुई है. जिसके कारण यह हादसा हुआ है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. हम लोग एहतियात बरतते हैं. सभी तरह के प्रिकॉशन लेते हैं." -बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ पूर्व मध्य रेलवे.
"क्रेन के कारण फॉल्ट हुई है. जिस कारण नीचे गिर गया है. घायल का सिटी स्कैन हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की क्या हुआ है. जो घायल हुए हैं वह बेतिया के रहने वाले रंजीत कुमार हैं. सेफ्टी बेल्ट वगैरह नहीं लगा हुआ था. थोड़ी सी गलती हुई है." - ओम प्रकाश कुमार, चश्मदीद.