ETV Bharat / state

वैशाली: हाजीपुर मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मां-बेटे की झुलसकर मौत

वैशाली के हाजीपुर सिनेमा रोड स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर पटना और मुजफ्फरपुर से 11 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:56 PM IST

वैशाली: जिले के सदर अनुमंडल के अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में मार्केट कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. आग लगने से घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस अग्निकांड में दम घुटने से मां बेटे की मौत हो गई. वहीं, एक युवक बेहोश हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- दो दिन बाद घर आने को थी बारात, आग में सबकुछ जलकर हो गया राख

आग से मां-बेटे की मौत
आग में झुलसकर कॉम्प्लेक्स मालिक भी घायल हो गया. मार्केट कॉम्प्लेक्स के नीचले तल्ले पर कपड़े की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पूरे कॉम्प्लेक्स को अपने आगोश में ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां बुलाई गईं.

मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, इस दौरान लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. सिनेमा रोड पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोगों की भारी भीड़ जमा रही. आग बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची.

आग से मां बेटे की मौत
आग से मां बेटे की मौत

ये भी पढ़ें- पटना: खाना बनाने के दौरान लगी आग, महिला की झुलसकर मौत

पुलिस मामले की जांच में जुटी
आग में फंसे एक युवक को बेहोशी की हालत में निकाला गया. जबकि कॉम्प्लेक्स मालिक बंटी कुमार के बड़े भाई विकास कुमार और उसकी मां सुनीता कुमारी की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

वैशाली: जिले के सदर अनुमंडल के अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में मार्केट कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. आग लगने से घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस अग्निकांड में दम घुटने से मां बेटे की मौत हो गई. वहीं, एक युवक बेहोश हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- दो दिन बाद घर आने को थी बारात, आग में सबकुछ जलकर हो गया राख

आग से मां-बेटे की मौत
आग में झुलसकर कॉम्प्लेक्स मालिक भी घायल हो गया. मार्केट कॉम्प्लेक्स के नीचले तल्ले पर कपड़े की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पूरे कॉम्प्लेक्स को अपने आगोश में ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां बुलाई गईं.

मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, इस दौरान लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. सिनेमा रोड पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोगों की भारी भीड़ जमा रही. आग बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची.

आग से मां बेटे की मौत
आग से मां बेटे की मौत

ये भी पढ़ें- पटना: खाना बनाने के दौरान लगी आग, महिला की झुलसकर मौत

पुलिस मामले की जांच में जुटी
आग में फंसे एक युवक को बेहोशी की हालत में निकाला गया. जबकि कॉम्प्लेक्स मालिक बंटी कुमार के बड़े भाई विकास कुमार और उसकी मां सुनीता कुमारी की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.