वैशाली: जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैला गई है. वहीं अपराधियों द्वारा लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधी बलीगांव थाना क्षेत्र स्थित चांदपुरा गांव के भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख 50 हजार रुपया लूट लिया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं.
फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर फिल्मी स्टाइल में अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे. बदमाश सभी ग्राहकों और संचालक को पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख 50 हजार कैश लूटकर फरार हो गए. लूट की पूरी घटना को अपराधियों ने महज 40 सेकेंड में अंजाम दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
लूट की सूचना मिलते ही बलीगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर लेने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.