ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में किन्नरों का दिखा जलवा, शिव तांडव कर अर्धनारीश्वर को किया प्रसन्न - वैशाली न्यूज

Transgender Dance In Sonepur Fair: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल पर किन्नरों का जलवा देखने को मिला. मेले में किन्नरों ने शिव तांडव, रुद्राष्टकम सहित अन्य गानों का सफलतापूर्वक मंचन किया. किन्नरों के नृत्य प्रतिभा को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 1:35 PM IST

सोनपुर मेले में किन्नरों का दिखा जलवा

वैशाली: सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में स्थित मंच पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. छत्तर मेला घूमने आने वाले दर्शकों के मनोरंजन के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मंच है. स्थानीय कलाकारों, देश के नामी-ग्रामी कलाकारों के साथ ही इस मंच पर रशिया से आए कलाकारों का जलवा लोगों ने काफी सराहा. इसी क्रम में किन्नरों का भाव भंगिमा पूर्ण नृत्य सोनपुर मेला के मुख्य पर्यटक मंच से प्रस्तुत किया गया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की.

शिव तांडव सहित कई गानों पर नृत्य: किन्नरों के द्वारा शिव तांडव और रुद्राष्टकम सहित कई गानों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया. किन्नरों के भाव पूर्ण नृत्य को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए. लोगों ने हौसला अफजाई के लिए जमकर तालियां बजाई. नृत्य नाटिका को प्रस्तुत करने के लिए किन्नरों की टीम पटना से सोनपुर आई थी. जिसमें दिव्या ओझा, सुष्मिता, पिंकी, रागिनी, मुस्कान व जाह्नवी शामिल थीं. नृत्य का नेतृत्व अनुप्रिया सिंह ने किया.

नृत्य करते किन्नर
नृत्य करते किन्नर

'अर्धनारीश्वर की संतान हैं हम': नृत्य करने के बाद किन्नरों ने बताया कि वो लोग भगवान अर्धनारीश्वर की संतान हैं, यह प्रस्तुति उन्होंने अर्धनारीश्वर को खुश करने के लिए किया है. उन्होंने बताया कि उनकी काफी लंबे समय से इच्छा थी कि विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला. कहा कि नृत्य के दौरान दर्शकों का उन्हें खूब प्यार मिला.

नृत्य देखने के लिए लगी दर्शकों की भीड़
नृत्य देखने के लिए लगी दर्शकों की भीड़

"हम लोग भगवान अर्धनारीश्वर की संतान है. यह प्रस्तुति नटराज को समर्पित है. एक मुद्दत से विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में परफॉर्म करने की इच्छा थी. आज हमलोगों का सपना पूरा हो गया. हमें खुशी है कि मेला के दर्शकों ने हमारे काम की काफी सराहना की. हम यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं" - अनुप्रिया सिंह, पटना से आई किन्नर

पढ़ें: सोनपुर मेले में ठुमके लगाती थिएटर गर्ल्स की दर्द भरी दास्तां, पंजाब की रिया, दिल्ली की निक्की और बनारस की स्नेहा की जुबानी सुनिए

सोनपुर मेले में किन्नरों का दिखा जलवा

वैशाली: सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में स्थित मंच पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. छत्तर मेला घूमने आने वाले दर्शकों के मनोरंजन के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मंच है. स्थानीय कलाकारों, देश के नामी-ग्रामी कलाकारों के साथ ही इस मंच पर रशिया से आए कलाकारों का जलवा लोगों ने काफी सराहा. इसी क्रम में किन्नरों का भाव भंगिमा पूर्ण नृत्य सोनपुर मेला के मुख्य पर्यटक मंच से प्रस्तुत किया गया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की.

शिव तांडव सहित कई गानों पर नृत्य: किन्नरों के द्वारा शिव तांडव और रुद्राष्टकम सहित कई गानों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया. किन्नरों के भाव पूर्ण नृत्य को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए. लोगों ने हौसला अफजाई के लिए जमकर तालियां बजाई. नृत्य नाटिका को प्रस्तुत करने के लिए किन्नरों की टीम पटना से सोनपुर आई थी. जिसमें दिव्या ओझा, सुष्मिता, पिंकी, रागिनी, मुस्कान व जाह्नवी शामिल थीं. नृत्य का नेतृत्व अनुप्रिया सिंह ने किया.

नृत्य करते किन्नर
नृत्य करते किन्नर

'अर्धनारीश्वर की संतान हैं हम': नृत्य करने के बाद किन्नरों ने बताया कि वो लोग भगवान अर्धनारीश्वर की संतान हैं, यह प्रस्तुति उन्होंने अर्धनारीश्वर को खुश करने के लिए किया है. उन्होंने बताया कि उनकी काफी लंबे समय से इच्छा थी कि विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला. कहा कि नृत्य के दौरान दर्शकों का उन्हें खूब प्यार मिला.

नृत्य देखने के लिए लगी दर्शकों की भीड़
नृत्य देखने के लिए लगी दर्शकों की भीड़

"हम लोग भगवान अर्धनारीश्वर की संतान है. यह प्रस्तुति नटराज को समर्पित है. एक मुद्दत से विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में परफॉर्म करने की इच्छा थी. आज हमलोगों का सपना पूरा हो गया. हमें खुशी है कि मेला के दर्शकों ने हमारे काम की काफी सराहना की. हम यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं" - अनुप्रिया सिंह, पटना से आई किन्नर

पढ़ें: सोनपुर मेले में ठुमके लगाती थिएटर गर्ल्स की दर्द भरी दास्तां, पंजाब की रिया, दिल्ली की निक्की और बनारस की स्नेहा की जुबानी सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.