वैशालीः सोनपुर बछवारा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सहदेई बुज़ुर्ग रेलवे स्टेशन (Sahadai Buzurg Railway Station) से शनिवार को ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. इसका शुभारंभ हावड़ा रेल खंड के संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने नारियल फोड़कर कर किया. इसके बाद सीआरएस के सभी अधिकारी आठ डिब्बा वाले स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए और ट्रायल के लिए शाहपुर पटोरी तक गए.
ये भी पढ़ेंः प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 15 जनवरी तक रूकेंगी 23 जोड़ी ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल..
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-बछवारा रेलखंड पर शाहपुर पटोरी से सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद नई रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इस दौरान हावड़ा रेल खंड के संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी के साथ डीआरएम निलमनी त्रिपाठी, सिनियर डीआरएम राजीव रंजन और रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारी छह ट्राली गाड़ी पर सवार होकर शाहपुर पटोरी से बिछाई गई रेलवे ट्रैक को बारीकी से देखते हुए सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
इसके बाद सीआरएस के सभी अधिकारी आठ डिब्बा वाले स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए और ट्रायल के लिए शाहपुर पटोरी के लिए चल दिए. इस स्पेशल ट्रेन को लोको पायलट ए प्रकाश और गार्ड सुजीत कुमार ले गए. बताया गया कि सहदेई से शाहपुर पटोरी की दूरी 15 किलोमीटर है. ट्रायल के रुप में चलाए गए स्पेशल ट्रेन को 110 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों की रफ्तार पर 1 मार्च तक लगा ब्रेक, पूर्व मध्य रेलवे की 23 जोड़ी ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेन का ट्रायल शुरु होने से पहले जिन कंपनी ने इस दोहरीकरण का कार्य पुरा किया है उसके कर्मियों के अलावा लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर पूजा अर्चना कर नारिलय चढ़ाया. इसके बाद उक्त ट्रेन को रवाना किया गया. जानकरी के अनुसार रेलवे के दोहरीकरण कार्य के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कई अन्य कार्यों का भी शुभारंभ सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर किया है. आज डीजीटल सिंगनल कांट्रोल पैनल का भी शुभारंभ किया गया.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे लगातार रेल को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी के अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर रेल ट्रैक का दोहरीकरण सहित कई काम को शुरू किया गया है. जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP