ETV Bharat / state

वैशाली: 2020 में ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 55 लाख से ज्यादा का जुर्माना - वैशाली में 55 लाख की वसूली

जिले में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस एक्टिव मोड में चल रही है. बीते 2020 में ट्रैफिक पुलिस ने कुल 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:13 AM IST

वैशाली: जिले में ट्रैफिक नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस दिसंबर महीने में 706500 रुपये का चालान काटा है. वर्ष 2020 के अंतिम दिन तक जिले में सबसे अधिक ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है और 55 लाख 87 हजार 500 का जुर्माना वसूला है.

जानिए कौन से महीने में कितना वसूला गया जुर्माना
ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही साथ लोग धीरे-धीरे ट्रैफिक नियमों को लेकर एक्टिव हुए है.

देखें रिपोर्ट.

जानिए कितना वसूला गया जुर्माना-

महिना जुर्माना
जनवरी4,44, 500
फरवरी5,04,000
मार्च4,84,000
अप्रैल2,89,500
मई4,22,500
जून6,69, 500
जुलाई4,47,500
अगस्त5,78000
सितंबर500000
अक्टूबर49,7000
नवंबर2,44,500
दिसंबर7,06,500

58,87,500 का जुर्माना

जारी की गई लिस्ट.
जारी की गई लिस्ट.
साल 2020-21 दिसंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने कुल 5587500 रुपये का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वालों पर साइन कर जुर्माना वसूला है. जिले के ट्रैफिक थाना की पुलिस ने 50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है.
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना

वैशाली: जिले में ट्रैफिक नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस दिसंबर महीने में 706500 रुपये का चालान काटा है. वर्ष 2020 के अंतिम दिन तक जिले में सबसे अधिक ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है और 55 लाख 87 हजार 500 का जुर्माना वसूला है.

जानिए कौन से महीने में कितना वसूला गया जुर्माना
ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही साथ लोग धीरे-धीरे ट्रैफिक नियमों को लेकर एक्टिव हुए है.

देखें रिपोर्ट.

जानिए कितना वसूला गया जुर्माना-

महिना जुर्माना
जनवरी4,44, 500
फरवरी5,04,000
मार्च4,84,000
अप्रैल2,89,500
मई4,22,500
जून6,69, 500
जुलाई4,47,500
अगस्त5,78000
सितंबर500000
अक्टूबर49,7000
नवंबर2,44,500
दिसंबर7,06,500

58,87,500 का जुर्माना

जारी की गई लिस्ट.
जारी की गई लिस्ट.
साल 2020-21 दिसंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने कुल 5587500 रुपये का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वालों पर साइन कर जुर्माना वसूला है. जिले के ट्रैफिक थाना की पुलिस ने 50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है.
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.