वैशाली: वैशाली जिले के रजिस्ट्री बाजार में चोरों ने लाखों रुपये की सोना चांदी चोरी कर (Theft in Four Jewelry Shop at Vaishali Sonpur) ली है. दरअसल सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार में चोरों ने एक साथ चार आभूषण दुकानों को अपना निशाना बनाया और दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने लाखों रुपए के सोना चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि चोरों को पकड़ने पहुंची पुलिस के सामने से चोर फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. चोरी की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके जांच में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नवादा में 13 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत नकदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने की चोरी: सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि तीन की संख्या में चोर चोरी करने पहुंचते है लेकिन चोरों की नजर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी पर पड़ती है. जिसके बाद वापस लौट जाते है और फिर चेहरा ढक कर पहुंचते है और सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ देते है. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद: बताया जा रहा है कि चारो में से एक दुकान में शादी के लिए गहने का आर्डर मिला था और गहना बनाकर रखा गया था जिसे चोरों ने चोरी कर ली. बताया गया कि चोरी करते समय सोनपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. जिसे देखकर चोर भागने लगे. काफी दूर तक पुलिस ने चोर का पीछा भी किया लेकिन पुलिस को चकमा देकर चोर भागने में सफल रहे. हालांकि सीसीटीवी वीडियो में चोरों का चेहरा स्पष्ट हो गया है. जिससे उनकी शिनाख्त में पुलिस को आसानी हो सकते हैं. वही घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और जल्द ही चोरों को पकड़ लेने का आश्वासन दुकानदारों को दिया.
"दुकान में हम लोग 2:30 बजे रात में पहुंचे हैं तो देखे की चार दुकान का ताला टूटा हुआ है. मेरा दुकान अनामिका ज्वेलर्स है. जिसके अंदर घुसे है तो देखें दुकान में चोरी हो चुकी है. मेरे दुकान में डेढ़ किलो चांदी था. जिसमें चांदी का कटोरा प्लेट और सब सामान था. जो चोरी हो चुकी है. तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था. जिसमें तकरीबन 40 ग्राम सोना था. मेरा लगभग ढाई लाख का सामान चोरी हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची थी जांच करके गई है" - दिनेश शाह, स्थानीय दुकानदार
स्वर्ण कारोबारियों में फैली दहशत: बताया गया कि पटना से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया जा रहा है. ताकि चोरों को पकड़ा जा सके लेकिन एक साथ चार दुकानों में चोरी की इस बड़ी वारदात से स्वर्ण कारोबारियों में दहशत का माहौल है. इस विषय में सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार (Sonpur SDPO Anjani Kumar) ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी लेकिन पुलिस के सामने ही घने कुहासे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले. भागने के क्रम में चोर के पास से एक जिंदा कारतूस गिरा है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है सभी चोर पैदल थे और जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.
"चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी लेकिन पुलिस के सामने ही घने कुहासे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले. भागने के क्रम में चोर के पास से एक जिंदा कारतूस गिरा है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है सभी चोर पैदल थे और जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर शिनाख्त कर चोरों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा" - अंजनी कुमार, एसडीपीओ, सोनपुर