ETV Bharat / state

वैशाली: दो गांवों के बीच विवाद में दबंगों ने काटा नदी का बांध, 200 घरों में घुसा बाढ़ का पानी

दो गांवो के बीच चल रहे विवाद में एक गांव के दबंगो ने वफापुर बांथु गांव के पास वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों में काफी गुस्सा है. इसके बाद तनाव के माहौल को लेकर मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:37 PM IST

वैशाली: इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
दबंगों ने काटा बांध

ग्रामीणों ने बताया कि 20 संख्या में आए दबंगो ने गांव के पास बांध काटा है. जिसके कारण गांव में बाढ़ आई है. गुस्साए लोगों ने भगवानपुर सीओ पर लापरवाही और पैसा लेकर चुप रहने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि बांध काटे जाने की सूचना सीओ को दी गई. लेकिन वो ग्रामीणों की जिंदगी ताख पर रखकर दबंगो से 50 हजार रुपये घुस ले लिए और बांध को काटने दिया.

पेश है रिपोर्ट

मौके पर पुलिस कर रही कैंप
गांव में बाढ़ की समस्या के कारण ग्रामीण काफी उग्र हो कर प्रदर्शन करने लगे. दो गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भगवानपुर थाना के साथ 6 अन्य थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं, बाढ़ प्रभावित लोग सीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि वरीय अधिकारी इस मामले की जांच करे और तत्काल काटे गए बांध की मरम्मती करवाई जाए.

The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
मौके पर पुलिस कर रही कैंप

वैशाली: इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
दबंगों ने काटा बांध

ग्रामीणों ने बताया कि 20 संख्या में आए दबंगो ने गांव के पास बांध काटा है. जिसके कारण गांव में बाढ़ आई है. गुस्साए लोगों ने भगवानपुर सीओ पर लापरवाही और पैसा लेकर चुप रहने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि बांध काटे जाने की सूचना सीओ को दी गई. लेकिन वो ग्रामीणों की जिंदगी ताख पर रखकर दबंगो से 50 हजार रुपये घुस ले लिए और बांध को काटने दिया.

पेश है रिपोर्ट

मौके पर पुलिस कर रही कैंप
गांव में बाढ़ की समस्या के कारण ग्रामीण काफी उग्र हो कर प्रदर्शन करने लगे. दो गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भगवानपुर थाना के साथ 6 अन्य थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं, बाढ़ प्रभावित लोग सीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि वरीय अधिकारी इस मामले की जांच करे और तत्काल काटे गए बांध की मरम्मती करवाई जाए.

The river dam was cut off in a dispute between two villages in Vaishali
मौके पर पुलिस कर रही कैंप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.