वैशाली: इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.
ग्रामीणों ने बताया कि 20 संख्या में आए दबंगो ने गांव के पास बांध काटा है. जिसके कारण गांव में बाढ़ आई है. गुस्साए लोगों ने भगवानपुर सीओ पर लापरवाही और पैसा लेकर चुप रहने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि बांध काटे जाने की सूचना सीओ को दी गई. लेकिन वो ग्रामीणों की जिंदगी ताख पर रखकर दबंगो से 50 हजार रुपये घुस ले लिए और बांध को काटने दिया.
मौके पर पुलिस कर रही कैंप
गांव में बाढ़ की समस्या के कारण ग्रामीण काफी उग्र हो कर प्रदर्शन करने लगे. दो गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भगवानपुर थाना के साथ 6 अन्य थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं, बाढ़ प्रभावित लोग सीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि वरीय अधिकारी इस मामले की जांच करे और तत्काल काटे गए बांध की मरम्मती करवाई जाए.