ETV Bharat / state

CM पर हमले को लेकर तेजस्वी ने ली चुटकी, कहा- 'अगर कोई नेता पसंद नहीं.. तो वोट का चोट दीजिए.. मुक्का नहीं'

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:38 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav On CM nitish) ने राज्य में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा बिहार में जब सीएम सुरक्षित नहीं है तो दूसरों को क्या सुरक्षा देंगे. सबसे सुरक्षित व्यक्ति मुख्यमंत्री के घर में घुसकर उन्हें मुक्का मारा गया. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav On CM nitish
Tejashwi Yadav On CM nitish

वैशाली: जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में एमएलसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Attack On CM Nitish Kumar In Bakhtiarpur) पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे सुरक्षित व्यक्ति कौन है? किसकी सुरक्षा में सबसे ज्यादा पैसा लगता है? मुख्यमंत्री सबसे सुरक्षित व्यक्ति माने जाते हैं. सीएम का जन्म बख्तियारपुर में हुआ था, लेकिन बिहार में सीएम को उनके घर में मुक्का से मारा गया है. ऐसे में सीएम हमें और आपको क्या सुरक्षा देगें.

पढ़ें- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के घर में घुसकर उनको मुक्का मारा गया, जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो इस राज्य में कौन सुरक्षित है. हालांकि तेजस्वी यादव ने बाद में घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. हम लोग गांधीजी के अनुयायी हैं. अगर किसी नेता के जुमलेबाजी से दुखी हैं तो उसे वोट का चोट दीजिए. साथ ही उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी सरकार को घेरा.

पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

"अगर आप दुखी हैं और सरकार को चोट देना चाहते हैं तो वोट का चोट दीजिए. इस राज्य में कोई किसी की सुनने वाला नहीं है. सरकार मनमानी कर रही है. इस सरकार में न पढ़ाई हुआ,न कमाई हुआ, न सिंचाई हुआ है. सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं. मुख्यमंत्री कहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देंगे, लेकिन बिहार को मिला क्या? पूरे देश में बिहार नीति आयोग के अनुसार सबसे पीछे है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

क्या है पूरा मामला?: पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया.

पढ़ें- बिहार में कानून व्यस्था को लेकर राबड़ी देवी ने कहा- योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में एमएलसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Attack On CM Nitish Kumar In Bakhtiarpur) पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे सुरक्षित व्यक्ति कौन है? किसकी सुरक्षा में सबसे ज्यादा पैसा लगता है? मुख्यमंत्री सबसे सुरक्षित व्यक्ति माने जाते हैं. सीएम का जन्म बख्तियारपुर में हुआ था, लेकिन बिहार में सीएम को उनके घर में मुक्का से मारा गया है. ऐसे में सीएम हमें और आपको क्या सुरक्षा देगें.

पढ़ें- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के घर में घुसकर उनको मुक्का मारा गया, जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो इस राज्य में कौन सुरक्षित है. हालांकि तेजस्वी यादव ने बाद में घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. हम लोग गांधीजी के अनुयायी हैं. अगर किसी नेता के जुमलेबाजी से दुखी हैं तो उसे वोट का चोट दीजिए. साथ ही उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी सरकार को घेरा.

पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

"अगर आप दुखी हैं और सरकार को चोट देना चाहते हैं तो वोट का चोट दीजिए. इस राज्य में कोई किसी की सुनने वाला नहीं है. सरकार मनमानी कर रही है. इस सरकार में न पढ़ाई हुआ,न कमाई हुआ, न सिंचाई हुआ है. सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं. मुख्यमंत्री कहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देंगे, लेकिन बिहार को मिला क्या? पूरे देश में बिहार नीति आयोग के अनुसार सबसे पीछे है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

क्या है पूरा मामला?: पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया.

पढ़ें- बिहार में कानून व्यस्था को लेकर राबड़ी देवी ने कहा- योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.