वैशाली (हाजीपुर): महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन वीक होने की वजह से गुलाब के पखुंड़ियों से स्वागत किया है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एनडीए पर जमकर निशाना साधा. विशेष राज्य के दर्जे की मांग, नलजल योजना समेत हस्ताक्षर अभियान को बताया सरकार लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव से जदयू के दिग्गजों ने बना रखी है दूरी, बुलावे के इंतजार में हैं नेता
बता दें कि, हाजीपुर में शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव बीजेपी और जदयू पर निशाना साधते हुए नजर आए. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर (Tejashwi Yadav Attack On Nitish Government) जदयू द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि,नीतीश कुमार भ्रम फैलाने का काम कर रहे है. नीतीश कुमार पहले यह बताए कि विशेष राज्य का दर्ज मांग किससे रहे है. क्या अमेरिका के राष्ट्रपति विशेष राज्य का दर्जा देंगे. नीतीश कुमार उस सरकार से विषय राज्य का दर्जा मांग रहे हैं जिसमें वो खुद शामिल है, केंद्र में बीजेपी और जदयू की सरकार है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस सरकार में नीतीश जी के आरसीपी टैक्स मंत्री है और नीतीश कुमार अपनी ही सरकार से विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग कर रहें है. जबकि, सबसे पहले राबड़ी देवी ने गांधी मैदान से आंचल फैलाकर विशेष राज्य के दर्जे की मांग अटल सरकार से की थी और उस समय नीतीश कुमार रेलमंत्री थे तब उन्होंने इसका विरोध किया था. एनडीए और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रम फैलाने का काम कर रहें है.
वहीं, तेजस्वी यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, कभी कहती है दो करोड़ रोजगार देंगे तो कभी 19 लाख रोजगार की बात करती है लेकिन बजट में कुछ और कहती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, यह सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है. 15 सालों से बिहार में दोनों की सरकार चल रही है फिर भी नीति आयोग में बिहार सबसे फिसड्डी है तो इसका दोषी कौन है. सिर्फ बीजेपी और जदयू के कारण बिहार फिसड्डी है. उन्होंने कहा कि, नल जल की योजना में 90% नलों में पानी की बात कही जा रही है जो कि एक भ्रम है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?
दरअसल, आरजेडी से महुआ के विधायक मुकेश रौशन की बहन की शादी में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव हाजीपुर के रामाशीष चौक पहुंचे थे. जहां, तेजस्वी यादव का रोज डे के कारण स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया और समारोह स्थल पर पहुंचते ही तेजस्वी यादव के ऊपर गुलाब के पंखुरियों की बारिश की गई. इस दौरान तेजस्वी से उनकी शादी की पार्टी पर पूछने पर उन्होंने कोरोना गाइडलाइन खत्म होने की बात करते हुए कहा जल्द ही करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP