पटनाः केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वैशाली के हाजीपुर पहुंचे. जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को 2005 में जिस के खिलाफ में बिहार की जनता ने मुखिया चुना था, उसी की गोद में वह चले गए. वहीं कर्नाटक में हो रहे चुनाव के विषय में पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि कर्नाटक में बहुत अच्छी स्थिति है, प्रधानमंत्री का जो रोड शो हुआ है उससे स्थिति बहुत अच्छी है और निश्चित रूप से हमारी सरकार वहां बनेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के जो लोग हैं उनके वाणी में मधुरता नहीं है. प्रधानमंत्री के विषय में कुछ बोल देना धर्म के विषय में कुछ बोलना यह देश की जनता को अच्छा नहीं लगता है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार को गढ़े में फेंकना चाहते हैं या अच्छे से चलाना चाहते हैं', जनता को बताएं नीतीश'- पशुपति पारस
"जो समाज का अति पिछड़ा तबका है, दलित है जिसका शोषण होता था फिर उसी की गोद में चले गए नीतीश, नतीजा हुआ कि वह जो लोग हैं पिछड़े समाज के लोग हैं वह अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं उनको सुरक्षा कि कहीं कोई गारंटी नहीं है. और जिसका कारण है कि आज बिहार के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है. बिहार में रोज हत्याएं हो रही है, लूट हो रहा है, बलात्कार हो रहा है. मैं समझता हूं 2005 के जो मुख्यमंत्री थे, वह अब अपने आप को कमजोर मुख्यमंत्री मानते हैं"- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
'एनडीए के पक्ष में कर्नाटक की जनता' : वहीं, उन्होंने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि मैं 2 दिन तक था वहां की स्थिति मैंने देखा है हंड्रेड परसेंट एनडीए के पक्ष में है सरकार हमारी बनेगी. प्रधानमंत्री जी का जो रोड शो हुआ उसमें लग रहा था कि पूरा कर्नाटक उठकर चला आया. जैसा हम लोग सोचे भी नहीं थे उतने लोग थे. देश विकास चाहता है विनाश नहीं चाहता और यह बात तो सही है कि जो हमारे प्रधानमंत्री जी हैं वह विकास पुरुष है. वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में पशुपति कुमार पारस ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं किन्हीं को कोई नंबर नहीं दूंगा मैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को जीरो नंबर दूंगा. जब आप बिहार की जनता की सुरक्षा नहीं कर सकते तो आपका कोई नैतिक अधिकार नहीं गद्दी पर बैठने का.
'धीरेंद्र शास्त्री का विरोध जनता बर्दाश्त नहीं करेगी' वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर उठे बवाल के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जनता इस बात को बर्दाश्त नहीं करती है कि किसी भी व्यक्ति को जो संत है महात्मा है वह आकर प्रवचन देते हैं शांतिपूर्वक ढंग से तो आप उसको रोक दीजिए और कहिए कि हम आप को जेल में भेज देंगे. देश की जनता सब देख रही है और वो ये सब नहीं चाहती. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी आरजेडी में शामिल हो गए तो इससे कोई बड़ी बात नहीं है. बिहार की राजनीति अलग है, तमिलनाडु की राजनीति अलग है. तमिलनाडु में आरजेडी में क्या है कुछ नहीं लोकसभा का चुनाव है तो उस हिसाब किताब से लोग सभी दल में ज्वाइन कर रहे हैं.