वैशाली: बिहार में आयोजित होने वाले 17वीं फ्लोर बॉल चैंपियनशिप के लिए सोनपुर में कैंप ट्रायल का काम पूरा हो गया. बिहार के 38 जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने कैंप में भाग लिया था, जिसमें 120 खिलाड़ियों को कैंप ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया. इन खिलाड़ियों को सोनपुर में खास तौर से ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उनकी टीम बनाकर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा.
23 साल बाद बिहार में चैंपियनशिप: बताया जा रहा है कि 23 साल के बाद बिहार में फ्लोर बॉल का इतना बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है, जिसमें 17 से 20 राज्यों की टीमें तो भाग लेंगी ही. साथ ही विदेशी टीमों के आने की भी चर्चा है. बताया गया कि बिहार राज्य फ्लोर बॉल फेडरेशन के अंतर्गत सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के देवी स्थान प्रांगण में ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन किया गया.
120 खिलाड़ियों का चयन: बिहार के सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान, मोतिहारी, खगड़िया, जमुई व भागलपुर सहित अन्य जिलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सभी आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का आपस में मैच कराया गया, जिसके आधार पर 120 बच्चों का चयन किया गया. मौके पर बिहार राज्य फ्लोर बॉल संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, महासचिव वैभव कुमार मौजूद थे.
योग्यता के आधार पर टीमों का बंटवारा: बताया गया कि कैंप के आधार पर टीम सिलेक्शन कर सब जूनियर, जूनियर और सीनियर टीम का गठन किया जाएगा. ये सभी टीमें बिहार स्टेट को रिप्रेजेंट करेगी. इसको लेकर भारतीय फ्लोर बॉल संघ के कोच अमरदीप शेखर ने बताया कि ट्रायल लेने के लिए आए हुए थे. जिसमें सभी जिलों से आए बच्चों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया.
"17वीं राष्ट्रीय फ्लोर चैंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया है जिसमें सबसे बड़ा योगदान बिहार राज्य फ्लोर बॉल संघ के महासचिव वैभव कुमार सिंह का है. उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद कहूंगा क्योंकि मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि बिहार भी इतने उच्च स्तर पर ट्रायल और राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है."- अमरदीप शेखर, ट्रायल कोच, भारतीय फ्लोर बॉल संघ