वैशाली: वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के 14 नंबर वार्ड के कई लोग बिहार से पलायन कर रोजी-रोटी की तलाश में तमिलनाडु गए (People of Vaishali are stranded in Tamil Nadu) हैं. यहां के ज्यादातर घरों के लोग वहीं हैं. 70 से 80 लोग तमिलनाडु में फंसे हुए हैं, जिनमें दो से 4 लोग किसी तरह से लौटे हैं. ऐसे परिवार वाले काफी चिंतित हैं. ज्यादातर लोग आने के लिए टिकट बनवाने में लगे हुए हैं. यह कहना है देसरी में रहने वाले प्रवासी कामगारों के परिजनों का.
इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu violence: 'किसी को घबराने की जरूरत नहीं.. उत्तर भारतीय यहां सुरक्षित', तमिलनाडु के गवर्नर का ट्वीट
अल्टीमेटम दिया गयाः तमिलनाडु में बिहारियों के साथ क्या सलूक हो रहा है, इसकी जानकारी फोन लाइन पर एक पति ने अपनी पत्नी से बतायी. उसने बताया कि रोड पर जा रहा था, तीन तमिल वाले बाइक से आ रहे थे. इसके बाद वे तीनों गाली देने लगे फिर हम किसी तरह बचके वहां से निकले. वहां रह रहे लोगों को 20 तारीख तक जगह छोड़ देने का अल्टीमेटम दिया गया है. कई ऐसे लोग भी हैं जिनको अपने बेटे से अपने घर वालों से बात तक नहीं हो पा रही है.
डर लग रहा हैः स्थानीय सविता देवी, जमींदार सिंह, गीता देवी, रेखा देवी आदि लोगों ने बताया कि उनको काफी डर लग रहा है. उनके घरवाले वहां फंसे हुए हैं किसी तरह उन लोगों ने घर आने को कहा है. ज्यादातर लोग ट्रेन से आने के लिए टिकट बनवाने में लगे हुए हैं. वहां दहशत का माहौल है. सभी जगह पर हो हंगामा हो रहा है. वहां रहने वालों को भी डर है. इस वजह से वैशाली में रह रहे उनके परिजन काफी चिंतित हैं.
"तमिलनाडु में 70 से ज्यादा लोग यहां के होंगे. दो लोग ही आए हैं सब वहीं पर हैं. मां-बाप सभी बहुत टेंशन में हैं, बहुत परेशान है. मेरे घर से मेरा तीन भाई और दो बहन का बेटा है वहां. भाई वहां पर जगह जमीन लेकर घर भी बना लिया है, भाई का नाम धर्मवीर और राजेश है"- सविता देवी
"मेरा दो बेटा और दो भाई है वहां पर. सब कंपनी में काम करते हैं. आने के लिए टिकट होने गया है. बेटा मेरा बताया है कि वहां बहुत धांधली हो रही है. सभी जगह पर हल्ला गुल्ला हो रहा है. वहां रहने वाले को भी डर है और हम लोगों को भी डर लग रहा है. मेरा बेटा शुभम और सतीश वहां पर है. मेरा भाई मनोज और संजू वहां पर है"- गीता देवी, स्थानीय.