ETV Bharat / state

बिहार के राघोपुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत नाजुक - Suspected death due to drinking poisonous liquor

राघोपुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है. वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत
तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:34 PM IST

वैशाली: बिहार में शराबबंदी बेअसर (liquor ban in bihar) साबित होती नजर आ रही है. वैशाली जिले के राघोपुर में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत (three people died drinking poisonous liquor) का मामला सामने आया है. इस मामले में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी. वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. यहां शुक्रवार की देर शराब पीने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. तबीयत बिगड़ने पर पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की मौत हो गई और दो लोग अभी भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध मौत, शव लेने पहुंची पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत

एक का हुआ दाह संस्कार, दो का होगा पोस्टमार्टमः मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव में ही पांच लोगों ने शुक्रवार की देर रात शराब पी थी और शनिवार सुबह से सब की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को पटना के फतुहा में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी बीमार हैं. एक मृतक जंगली महतो के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था, लेकिन दो व्यक्ति के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में रामा महतो उम्र 50 वर्ष, राम प्रवेश महतो उम्र 35 वर्ष, जंगली महतो उम्र 35 वर्ष शामिल हैं. वहीं पवन महतो बीमार है.

''मैं खुद घटनास्थल पर जाऊंगा और मामले की जांच करेंगे. फिलहाल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच डीएसपी को सौंपा गया है. लोगों के मरने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इतना जरूर पता चला है कि सभी लोग एक साथ संगठित हुए थे" - मनीष, एसपी, वैशाली

एसपी खुद करेंगे मामले की जांचः इस मामले को लेकर वैशाली एसपी मनीष कुमार ने कहा कि वह खुद घटनास्थल पर जाएंगे और मामले की जांच करेंगे. फिलहाल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच डीएसपी को सौंपा गया है. लोगों के मरने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इतना जरूर पता चला है कि सभी एक जगह पर जमा हुए थे. वहीं परिजन का कहना है कि पांचों एक साथ मिलकर शराब पी रहे थे. इसके बाद ही सब की तबीयत खराब हुई.

''शराब पीने से मौत हुई है. पांच लोग परसो शाम में शराब पीए थे. दिनभर सब ठीक रहे और शाम से तबीयत बिगड़ने लगी तो ले करके सब को अस्पताल ले जाने लगे. जिसमें 3 की मौत हो गई और 2 लोगों की इलाज चल रही है. कहां से शराब आया था यह नहीं पता चला है" - लगनदेव महतो,मृतक का बड़ा भाई

"तीन लोगों की मौत हुई है. पांच लोग शराब पीये थे. जंगली महतो, प्रवेश महतो और रामा महतो की मौत हुई है. मृतक रामा महतो मेरा एक चचेरा भाई है" - पंचलाल महतो, मृतक के परिजन

ये भी पढ़ेंः छपरा के बाद वैशाली में जहरीली शराब कांड! कृषि सलाहकार समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत

वैशाली: बिहार में शराबबंदी बेअसर (liquor ban in bihar) साबित होती नजर आ रही है. वैशाली जिले के राघोपुर में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत (three people died drinking poisonous liquor) का मामला सामने आया है. इस मामले में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी. वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. यहां शुक्रवार की देर शराब पीने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. तबीयत बिगड़ने पर पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की मौत हो गई और दो लोग अभी भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध मौत, शव लेने पहुंची पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत

एक का हुआ दाह संस्कार, दो का होगा पोस्टमार्टमः मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव में ही पांच लोगों ने शुक्रवार की देर रात शराब पी थी और शनिवार सुबह से सब की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को पटना के फतुहा में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी बीमार हैं. एक मृतक जंगली महतो के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था, लेकिन दो व्यक्ति के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में रामा महतो उम्र 50 वर्ष, राम प्रवेश महतो उम्र 35 वर्ष, जंगली महतो उम्र 35 वर्ष शामिल हैं. वहीं पवन महतो बीमार है.

''मैं खुद घटनास्थल पर जाऊंगा और मामले की जांच करेंगे. फिलहाल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच डीएसपी को सौंपा गया है. लोगों के मरने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इतना जरूर पता चला है कि सभी लोग एक साथ संगठित हुए थे" - मनीष, एसपी, वैशाली

एसपी खुद करेंगे मामले की जांचः इस मामले को लेकर वैशाली एसपी मनीष कुमार ने कहा कि वह खुद घटनास्थल पर जाएंगे और मामले की जांच करेंगे. फिलहाल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच डीएसपी को सौंपा गया है. लोगों के मरने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इतना जरूर पता चला है कि सभी एक जगह पर जमा हुए थे. वहीं परिजन का कहना है कि पांचों एक साथ मिलकर शराब पी रहे थे. इसके बाद ही सब की तबीयत खराब हुई.

''शराब पीने से मौत हुई है. पांच लोग परसो शाम में शराब पीए थे. दिनभर सब ठीक रहे और शाम से तबीयत बिगड़ने लगी तो ले करके सब को अस्पताल ले जाने लगे. जिसमें 3 की मौत हो गई और 2 लोगों की इलाज चल रही है. कहां से शराब आया था यह नहीं पता चला है" - लगनदेव महतो,मृतक का बड़ा भाई

"तीन लोगों की मौत हुई है. पांच लोग शराब पीये थे. जंगली महतो, प्रवेश महतो और रामा महतो की मौत हुई है. मृतक रामा महतो मेरा एक चचेरा भाई है" - पंचलाल महतो, मृतक के परिजन

ये भी पढ़ेंः छपरा के बाद वैशाली में जहरीली शराब कांड! कृषि सलाहकार समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.