ETV Bharat / state

Vaishali News : वैशाली में भीम आर्मी नेता की हत्या पर बवाल, शवयात्रा के दौरान उपद्रव - वैशाली न्यूज

लालगंज की सड़कों पर भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल लोगों की हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसमें बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग लड़के भी शामिल थे, जिन्होंने तोड़फोड़ की है. हालांकि बड़ी संख्या में जिले से पुलिस बल को शव यात्रा में तैनात किया गया था, इसके बावजूद राकेश पासवान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा.

दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा में पथराव
दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा में पथराव
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:26 PM IST

दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा में पथराव

वैशालीः बिहार के वैशाली में दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान जमकर हंगामा और तोड़ फोड़ की गई. शव यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में राकेश पासवान समर्थक शामिल थे. इस दौरान रास्ते में करीब आधे दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूद होते हुए भी राकेश पासवान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा पुलिस गाड़ी और वाहन को क्षतिग्रस्त करने की भी सूचना है.

ये भी पढ़ेंः Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव

पुलिस ने की हवाई फायरिंगः इससे पहले प्रशासन की देखरेख में लालगंज थाना क्षेत्र के दमिया गांव से राकेश पासवान का शव यात्रा निकाला गया था, जिसे गंडक घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने से पहले लालगंज में समर्थकों के साथ घुमाया गया. इस दौरान हंगामा व तोड़फोड़ की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हंगामे की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जो पूर्णता सफल नहीं हो सके हैं. यहां पर शव यात्रा में शामिल लोगों द्वारा रोड़ेबाजी तक की सूचना है. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

शव यात्रा में भारी हंगामाः इसके बाद पुलिस बल की देखरेख में शव को दाह संस्कार के लिए गंगा किनारे घाट लाया गया है. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव यात्रा के दौरान शामिल लोगों ने हंगामा किया था, रास्ते में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. रास्ते में रोड़ेबाजी भी की गई है लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है और शव को घाट पर पहुंचा दिया गया है. वहीं, पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा.

"शव यात्रा में शामिल लोगों ने हंगामा किया था. रास्ते में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. रास्ते में रोड़ेबाजी भी की गई है. लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है और शव को घाट पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस चौकसी बरत रही है"- अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज

दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा में पथराव

वैशालीः बिहार के वैशाली में दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान जमकर हंगामा और तोड़ फोड़ की गई. शव यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में राकेश पासवान समर्थक शामिल थे. इस दौरान रास्ते में करीब आधे दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूद होते हुए भी राकेश पासवान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा पुलिस गाड़ी और वाहन को क्षतिग्रस्त करने की भी सूचना है.

ये भी पढ़ेंः Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव

पुलिस ने की हवाई फायरिंगः इससे पहले प्रशासन की देखरेख में लालगंज थाना क्षेत्र के दमिया गांव से राकेश पासवान का शव यात्रा निकाला गया था, जिसे गंडक घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने से पहले लालगंज में समर्थकों के साथ घुमाया गया. इस दौरान हंगामा व तोड़फोड़ की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हंगामे की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जो पूर्णता सफल नहीं हो सके हैं. यहां पर शव यात्रा में शामिल लोगों द्वारा रोड़ेबाजी तक की सूचना है. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

शव यात्रा में भारी हंगामाः इसके बाद पुलिस बल की देखरेख में शव को दाह संस्कार के लिए गंगा किनारे घाट लाया गया है. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव यात्रा के दौरान शामिल लोगों ने हंगामा किया था, रास्ते में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. रास्ते में रोड़ेबाजी भी की गई है लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है और शव को घाट पर पहुंचा दिया गया है. वहीं, पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा.

"शव यात्रा में शामिल लोगों ने हंगामा किया था. रास्ते में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. रास्ते में रोड़ेबाजी भी की गई है. लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया है और शव को घाट पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस चौकसी बरत रही है"- अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.