वैशालीः प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर जिला आरजेडी के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री मानव श्रृंखला की तैयारी में व्यस्त हैं.
'राज्य में चरम सीमा पर अपराध'
दरअसल, शुक्रवार को अपराधियों ने दिन- दहाड़े एक गैस एजेंसी कर्मी से हथियार के बल पर 55 हजार रुपये लूट लिए. इस मामले को लेकर आरजेडी नेता मंगल राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना से लेकर हर जिले में अपराध चरम सीमा पर है और सीएम मानव श्रृंखला बनाने में जुटे हैं.
'लगातार हो रही हैं आपराधिक घटनाएं'
मंगल राय ने कहा कि हाजीपुर में बीजेपी के सांसद अजय निषाद के गैस एजेंसी कर्मी से अपराधियों ने हजारों रुपये लूट लिए. साथ ही समस्तीपुर में भी 17 लाख की लूट की घटना हुई. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को आधे घंटे के लिये मानव श्रृंखला पर जनता की करोड़ों की राशि खर्च करने की क्या जरूरत आ पड़ी.
ये भी पढ़ेंः लालू ने ट्वीटर के जरिए फिर साधा नीतीश पर निशाना, लिखा- ऐ नीतीश! तूने ये क्या किया
'सरकारी खजाने का हो रहा गलत इस्तेमाल'
आरजेडी नेता ने कहा कि अब तो हद हो गई कि अबकी बार 12 उड़नखटोला से मानव श्रृंखला की फोटो खींची जाएगी. इसके लिये एक दिन पूर्व रिहर्सल किया जाएगा. यह सरकारी खजाने का गलत इस्तेमाल है.
'पुलिस कर रही है अपना काम'
वहीं, जिला जेडीयू के अध्यक्ष रबिन सिन्हा ने इस मामले में सरकार का बचाव करते नजर आए. उन्होंने माना कि सूबे में अपराध बढ़ें हैं लेकिन सुशासन की सरकार उसे नियंत्रण में करने में जुटी हुई है. कहा कि अपराध होते हैं तो पुलिस अपराधियों की धर पकड़ कर जेल की सलाख़ों तक पहुंचाती है.
'एक साल में जिले में बदले गए दो एसपी'
मालूम हो कि जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एक वर्ष के भीतर दो एसपी को यहा से हटाया जा चुका हैं. हटायें गए दोनों एसपी का नाम मानवजीत सिंह ढिल्लों और जग्गुनाथ रेडी है. जिला के तीसरे एसपी गौरव मंगला हैं. जिन्होंने अभी तक अपराध पर अंकुश लगाने के लिये कई प्रयोग किए. लेकिन सभी विफल साबित हुए. बहरहाल नए एसपी ने यहां के लोगों को सुरक्षा देने के लिये आश्वस्त तो किया है. अब देखना होगा की उनका यह आश्वासन कब पूरा होता है.