वैशालीः दीपावली (Deepawali) में सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर (Harihar Nath Temple) में पूजा का विशेष महत्व है. बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं. पुजारी बमबम बाबा दीपावली के अवसर पर मंदिर पहुचने वाले भक्तों की पूजा अर्चना करवाते हैं. दीपावली के दिन यहां पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
ये भी पढ़ेंः Diwali 2021: शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी माता की पूजा करने से होगा दोगुना लाभ, जानें पूजा का समय व विधि
सोनपुर में दीपावली में हरिहर नाथ में पूजा का विशेष महत्व आचार्य बताते है. आचार्यों का कहना है कि लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नारायण की विशेष कृपा बेहद जरूरी है. बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु भक्ति भाव से मंदिर में पूजा करने और जलाभिषेक करने आते हैं.
मान्यता है कि एक ही लिंग में हरी यानी नारायण और हर यानी शिव दोनों मौजूद हैं. इसी वजह से सोनपुर में स्थित बाबा हरिहर नाथ का महत्व और भी बढ़ जाता है. दीपावली में हरीहर नाथ मंदिर पहुंच कर शिव लिंग पर जलाभिषेक और पूजा पाठ करने वाले भक्त पूजा के बाद बेहद खुश नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- दीपावली के दिन करें रामबाण उपाय, मिलेंगी खुशियां हो जाएंगे मालामाल
मंदिर पहुंचे एक भक्त राजन कुमार ने बताया कि दीपावली में यहां पूजा करने से उन्हें बहुत अच्छा लगता है. एक पूजा से ही नारायण और भोलेनाथ दोनों प्रसन्न हो जाते है. वैसे तो दीपावली में ज्यादातर लोग अपने घर को सजाने सवांरने, दीप जलाने और अन्य तैयारियों में लगे रहते है. लेकिन आस्था का महत्व तब ओर भी बढ़ जाता है जब बात घर से दूर दीपावली में मंदिर जाकर लोग पूजा अर्चना करते हैं.