वैशाली: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 21 करोड़ रुपये की लागत से सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य कुछ महीनों से शुरू हैं. छह महिनों में हाजीपुर और एक वर्ष में सोंनपुर स्टेशन तैयार हो जाएगा. वहीं, सिर्फ सोनपुर स्टेशन पर विभाग 16 करोड़ खर्च कर रही हैं और हाजीपुर स्टेशन पर साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अंतर्गत यात्रियों की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया हैं.
'तीसरे लिफ्ट का कार्य चल रहा हैं'
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सोनपुर स्टेशन पर विभाग 16 करोड़ राशि खर्च करेंगी. यहां यात्रियों के बैठने से लेकर उनको स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जानें के लिये भी लिफ्ट, एक्सीलेटर लगाये जायेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि हाजीपुर स्टेशन पर विभाग साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी.
स्टेशनों का लुक बदला-बदला देख कर खुश हैं यात्री
राजेश कुमार ने बताया कि इसके अंतर्गत वर्तमान में कुल 3 प्लेटफॉर्म से बढ़ाकर 5 प्लेटफॉर्म कर लिया गया हैं. यहां यात्रियों के लिये तीन लिफ्ट बनाये जाने हैं. इसमें से अभी तक 2 लिफ्ट बनाये जा चुके हैं. जबकि तीसरे लिफ्ट का कार्य चल रहा हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां एक्सलेटर बाहरी परिसर से सभी पांच प्लेटफॉर्म तक जाने के लिये भी बनाये जाने है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिये वेटिंग रूम वातानुकूलित पुरुष और महिला के लिये बनाये गए हैं. यात्री दोनों स्टेशनों का लुक बदला-बदला देख कर खुश हैं.