ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर शिव बारात का अद्भुत नजारा, इस अनोखी परंपरा का हिस्सा बनते हैं नित्यानंद राय - Shiva barat in Vaishali

वैशाली में हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकली.बारात में बैंड बाजे के साथ साथ भूत प्रेत झांकी में देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमड़ पड़े. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद बैलगाड़ी पर शिव की पालकी लेकर शहर में घूमते हैं. वही शिव का गाड़ीवान भी बनते हैं.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 8:02 PM IST

वैशाली: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हाजीपुर में शिव बारात का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. हाजीपुर में अनोखी परंपरा का हिस्सा बनते हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद बैलगाड़ी पर शिव की पालकी लेकर शहर में घूमते हैं. भव्य जुलूस के बीच मंत्री नित्यानंद राय हर साल शिव बारात के सबसे आगे गाड़ीवान बन शिव की गाड़ी को खुद हांकते हैं.

पढ़ें: बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

शिव बारात की आगुवाई करते हैं नित्यानंद राय
दरअसल, नित्यानंद राय हाजीपुर से विधायक रहें. फिर उजियारपुर से सांसद बने. केंद्रीय मंत्री बनने के बावजूद महाशिवरात्रि पर शिव की बारात की अगुवाई की परंपरा नहीं छोड़ी. तमाम राजनीतिक बाधाओं के बावजूद मंत्री महाशिवरात्रि पर शिव का गाड़ीवान बनाना नहीं भूलते हैं और हर साल इस अनूठी परंपरा को लेकर अपने क्षेत्र में मौजूद रहते हैं और शिव बारात की अगुवाई खुद करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शिव की बारात में भूत पिशाचों की फौज
इस दौरान देहाती लिवास में शिव के गाड़ीवान बने मंत्री जुलूस में महादेव का जयकारा लगाते रहते हैं. इस परंपरा का हिस्सा बन चुके हैं और जुलूस में शामिल मंत्री के इस रूप को देख लोगों का प्यार भी उन्हें खूब मिलता है. इस शिव बारात में पुराणों में बताए गए शिव बरात की पूरी झलक देखने को मिलती है. हाथी घोड़े सहित बैंड बाजे ढोल मंजीरे तो होते ही हैं. साथ ही शिव की बारात में भूत पिशाचों की फौज बरात के साथ-साथ चलते हैं, लेकिन इस साल कोरोना की असर महाशिवरात्रि के जुलूस पर साथ-साथ देखने को मिला.

Hajipur
हाजीपुर में शिव बारात

पढ़ें: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप

नित्यानंद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
बहारहाल, हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकली. बारात में बैंड बाजे के साथ साथ भूत प्रेत झांकी में देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमड़ पड़े. पातालेश्वर नाथ मंदिर से लेकर लगभग 4 किलोमीटर का सफर तय करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. शिव बारात के सबसे आगे सजी-धजी बैलगाड़ी पर शिव पर्वती की पालकी लिए खुद नित्यानंद राय गाड़ीवान बनकर शिव की पालकी को पूरे शहर में हांकते हैं.

महादेव के भूत पिशाच
महादेव के भूत पिशाच

करीब 30 साल से नित्यानंद राय हाजीपुर के इस शिव बारात में शामिल हो रहे हैं. परंपरा से जुड़े हैं और बताते हैं कि विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बावजूद शिव की बारात में गाड़ीवान बनने का मौका किसी भी सूरत में नहीं छोड़ते हैं. इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और भगवान शिव से देश में शांति की कामना की.

वैशाली: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हाजीपुर में शिव बारात का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. हाजीपुर में अनोखी परंपरा का हिस्सा बनते हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद बैलगाड़ी पर शिव की पालकी लेकर शहर में घूमते हैं. भव्य जुलूस के बीच मंत्री नित्यानंद राय हर साल शिव बारात के सबसे आगे गाड़ीवान बन शिव की गाड़ी को खुद हांकते हैं.

पढ़ें: बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

शिव बारात की आगुवाई करते हैं नित्यानंद राय
दरअसल, नित्यानंद राय हाजीपुर से विधायक रहें. फिर उजियारपुर से सांसद बने. केंद्रीय मंत्री बनने के बावजूद महाशिवरात्रि पर शिव की बारात की अगुवाई की परंपरा नहीं छोड़ी. तमाम राजनीतिक बाधाओं के बावजूद मंत्री महाशिवरात्रि पर शिव का गाड़ीवान बनाना नहीं भूलते हैं और हर साल इस अनूठी परंपरा को लेकर अपने क्षेत्र में मौजूद रहते हैं और शिव बारात की अगुवाई खुद करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शिव की बारात में भूत पिशाचों की फौज
इस दौरान देहाती लिवास में शिव के गाड़ीवान बने मंत्री जुलूस में महादेव का जयकारा लगाते रहते हैं. इस परंपरा का हिस्सा बन चुके हैं और जुलूस में शामिल मंत्री के इस रूप को देख लोगों का प्यार भी उन्हें खूब मिलता है. इस शिव बारात में पुराणों में बताए गए शिव बरात की पूरी झलक देखने को मिलती है. हाथी घोड़े सहित बैंड बाजे ढोल मंजीरे तो होते ही हैं. साथ ही शिव की बारात में भूत पिशाचों की फौज बरात के साथ-साथ चलते हैं, लेकिन इस साल कोरोना की असर महाशिवरात्रि के जुलूस पर साथ-साथ देखने को मिला.

Hajipur
हाजीपुर में शिव बारात

पढ़ें: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप

नित्यानंद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
बहारहाल, हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकली. बारात में बैंड बाजे के साथ साथ भूत प्रेत झांकी में देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमड़ पड़े. पातालेश्वर नाथ मंदिर से लेकर लगभग 4 किलोमीटर का सफर तय करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. शिव बारात के सबसे आगे सजी-धजी बैलगाड़ी पर शिव पर्वती की पालकी लिए खुद नित्यानंद राय गाड़ीवान बनकर शिव की पालकी को पूरे शहर में हांकते हैं.

महादेव के भूत पिशाच
महादेव के भूत पिशाच

करीब 30 साल से नित्यानंद राय हाजीपुर के इस शिव बारात में शामिल हो रहे हैं. परंपरा से जुड़े हैं और बताते हैं कि विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बावजूद शिव की बारात में गाड़ीवान बनने का मौका किसी भी सूरत में नहीं छोड़ते हैं. इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और भगवान शिव से देश में शांति की कामना की.

Last Updated : Mar 11, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.