ETV Bharat / state

Vaishali News: अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार, 5 कट्टा, 1 पिस्तौल, 13 गोली और चाकू बरामद

वैशाली में अपराध की योजना बनाते हुए सात अपराधी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी को बिदुपुर के एक बगीचे से गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

वैशाली में अपराध की योजना बनाते हुए सात बदमाश गिरफ्तार
वैशाली में अपराध की योजना बनाते हुए सात बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:07 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली. जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो वैशाली, पटना और दानापुर में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुका था. इस गिरोह ने बैंक और ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए पहला शिकार बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान था. अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया (Seven Criminals Arrested In Vaishali).

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime News: पुलिस ने हथियार के साथ 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 5 मामले सुलझाये

बिदुपुर में 7 बदमाश गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचे में जमा हुए थे. जहां से उन्हें अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाना था, लेकिन इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बगीचा में कुछ घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जमा हुए थे. इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसमें डीआईओ और बिदुपुर थाना के अवसर इंचार्ज और पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गई.

अपराध की बना रहे थे योजना: सदर एसडीपीओ ने बताया कि मौके से 7 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी तलाशी ली गयी तो 5 देसी कट्टा, 1 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, बॉक्सर और चाकू आदि के साथ दो मोटरसाइकिल और गोली बरामद किया गया. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग एक स्थानीय ज्वेलर्स दुकान में लूटने का प्लान बनाए थे और पूछताछ करने के क्रम में पता चला कि पटना, कुम्हरार और दानापुर के ज्वेलरी दुकान में और दानापुर में बैंक में भी रेकी किए थे. जहां लूटने की योजना बनाई गई थी और कुछ दिनों में घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले थे.

कई अपराधी पहले जा चुके हैं जेल: गिरफ्तार आरोपियों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के शिवम कुमार, रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुरेंद्र दास, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार और इसु कुमार है, जो गोरौल का रहने वाला है. वहीं सोनू कुमार सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का और आलोक कुमार बिदुपुर क्षेत्र का रहने वाला है. इसमें सुरेश दास का दो मामले में पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है और एक अन्य अपराधी भी पहले जेल जा चुके हैं. अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण और बड़ी सफलता है.

"बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचा में अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो पटना, दानापुर और बिदुपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप और बैंक में लूट की योजना बना रहे थे. इन सभी जगहों पर इन अपराधियों ने लूटपाट के लिए रेकी कर ली थी. लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनमें से पकड़े गए कई अपराधियों के अपराधिक इतिहास हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली आदि बरामद किया गया है."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली. जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो वैशाली, पटना और दानापुर में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुका था. इस गिरोह ने बैंक और ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए पहला शिकार बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान था. अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया (Seven Criminals Arrested In Vaishali).

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime News: पुलिस ने हथियार के साथ 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 5 मामले सुलझाये

बिदुपुर में 7 बदमाश गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचे में जमा हुए थे. जहां से उन्हें अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाना था, लेकिन इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बगीचा में कुछ घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जमा हुए थे. इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसमें डीआईओ और बिदुपुर थाना के अवसर इंचार्ज और पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गई.

अपराध की बना रहे थे योजना: सदर एसडीपीओ ने बताया कि मौके से 7 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी तलाशी ली गयी तो 5 देसी कट्टा, 1 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, बॉक्सर और चाकू आदि के साथ दो मोटरसाइकिल और गोली बरामद किया गया. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग एक स्थानीय ज्वेलर्स दुकान में लूटने का प्लान बनाए थे और पूछताछ करने के क्रम में पता चला कि पटना, कुम्हरार और दानापुर के ज्वेलरी दुकान में और दानापुर में बैंक में भी रेकी किए थे. जहां लूटने की योजना बनाई गई थी और कुछ दिनों में घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले थे.

कई अपराधी पहले जा चुके हैं जेल: गिरफ्तार आरोपियों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के शिवम कुमार, रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुरेंद्र दास, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार और इसु कुमार है, जो गोरौल का रहने वाला है. वहीं सोनू कुमार सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का और आलोक कुमार बिदुपुर क्षेत्र का रहने वाला है. इसमें सुरेश दास का दो मामले में पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है और एक अन्य अपराधी भी पहले जेल जा चुके हैं. अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण और बड़ी सफलता है.

"बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचा में अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो पटना, दानापुर और बिदुपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप और बैंक में लूट की योजना बना रहे थे. इन सभी जगहों पर इन अपराधियों ने लूटपाट के लिए रेकी कर ली थी. लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनमें से पकड़े गए कई अपराधियों के अपराधिक इतिहास हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली आदि बरामद किया गया है."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.