ETV Bharat / state

जापानी सरकार की ओर से संचालित अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिये सोनपुर से शिक्षक मनीष का हुआ चयन

शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया ने कहा कि अंग्रेजी भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा है. वे खुद इसके शिक्षक हैं. जापान जाकर उन्हें इस भाषा को और विस्तार से जानने और समझने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस चयन के लिये केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को बधाई दिया है.

शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 8:04 AM IST

वैशाली: सोनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया का चयन जापान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डेढ़ वर्ष के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिये हुआ है. बतादें कि जापान सरकार ने इस लैंग्वेज ट्रेनिंग कोर्स के लिए बीते 9 फरवरी को जेएनयू में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें देश भर से 60 स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इन शिक्षकों में सिर्फ 6 शिक्षकों का ही इस कोर्स के लिए चयन हुआ है.

vaishali news
केंद्रीय विद्यालय सोनपुर

आगामी 24 सितंबर को जायेंगे जापान
चयनित शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया आगामी 20 सितंबर को पटना से दिल्ली जा रहे हैं. फिर वहां से 24 सितंबर को जापान के लिए रवाना हो जायेंगे. अपने चयन से वो काफी खुश हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अंग्रेजी के शिक्षक होने के नाते उन्हें जापान की अंग्रेजी और वहां की शैली, सभ्यता सीखने को मिलेगी. यह कोर्स डेढ़ साल का है. इसलिए शुरूआती दौर में थोड़ी परेशानी आयेगी लेकिन चयन होने से खुशी है. साथ ही उन्होंने बताया कि जापान की इंग्लिश जो कि मेरे लिए काफी नई होगी, उसे सीखने के लिए पहली बार उसे एब्रॉड जाना पड़ेगा.

vaishali news
मनीष कुमार मुंडोतिया अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ

केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को दिया बधाई
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया ने कहा कि अंग्रेजी भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा है. वे खुद इसके शिक्षक हैं. जापान जाकर उन्हें इस भाषा को और विस्तार से जानने और समझने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस चयन के लिये केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को बधाई दिया है.

मनीष कुमार मुंडोतिया, शिक्षक केंद्रीय विद्यालय, सोनपुर

कौन हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया

राजस्थान का रहने वाले हैं शिक्षक मुंडोतिया.

  • वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में अंग्रेजी के शिक्षक हैं.
  • 12वीं में इन्होंने राज्य में प्रथम स्थान लाया था.
  • तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया, एक छोटी बहन भी है.
  • इनके पिता राजस्थान सरकार में अधिकारी रैंक पर हैं.
  • इनकी मां गृहिणी हैं.
  • इन्होंने इसी साल फरवरी में सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर जॉइन किया था.

स्कूल के प्रिंसिपल ने दी शुभकामनाएं
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिए चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस चयन के लिये उन्हें शुभकामनाएं भी दी. साथ ही कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है.

जापान के द्वारा डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन
बतादें कि जापान सरकार के एचआर मिनिस्ट्री की ओर से डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन किया जाता है. इसके लिए जापान सरकार ने भारत में ऑल इंडिया लेवल पर 9 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में 60 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया था. वहीं, परीक्षा को टॉप स्कॉलर ने संचालित किया था. उसके बाद जापानी दूतावास द्वारा उतीर्ण सभी शिक्षकों से इंट्रव्यू भी लिया गया था. जिसमें मात्र 6 शिक्षक ही पास हुए थे.

वैशाली: सोनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया का चयन जापान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डेढ़ वर्ष के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिये हुआ है. बतादें कि जापान सरकार ने इस लैंग्वेज ट्रेनिंग कोर्स के लिए बीते 9 फरवरी को जेएनयू में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें देश भर से 60 स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इन शिक्षकों में सिर्फ 6 शिक्षकों का ही इस कोर्स के लिए चयन हुआ है.

vaishali news
केंद्रीय विद्यालय सोनपुर

आगामी 24 सितंबर को जायेंगे जापान
चयनित शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया आगामी 20 सितंबर को पटना से दिल्ली जा रहे हैं. फिर वहां से 24 सितंबर को जापान के लिए रवाना हो जायेंगे. अपने चयन से वो काफी खुश हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अंग्रेजी के शिक्षक होने के नाते उन्हें जापान की अंग्रेजी और वहां की शैली, सभ्यता सीखने को मिलेगी. यह कोर्स डेढ़ साल का है. इसलिए शुरूआती दौर में थोड़ी परेशानी आयेगी लेकिन चयन होने से खुशी है. साथ ही उन्होंने बताया कि जापान की इंग्लिश जो कि मेरे लिए काफी नई होगी, उसे सीखने के लिए पहली बार उसे एब्रॉड जाना पड़ेगा.

vaishali news
मनीष कुमार मुंडोतिया अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ

केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को दिया बधाई
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया ने कहा कि अंग्रेजी भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा है. वे खुद इसके शिक्षक हैं. जापान जाकर उन्हें इस भाषा को और विस्तार से जानने और समझने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस चयन के लिये केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को बधाई दिया है.

मनीष कुमार मुंडोतिया, शिक्षक केंद्रीय विद्यालय, सोनपुर

कौन हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया

राजस्थान का रहने वाले हैं शिक्षक मुंडोतिया.

  • वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में अंग्रेजी के शिक्षक हैं.
  • 12वीं में इन्होंने राज्य में प्रथम स्थान लाया था.
  • तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया, एक छोटी बहन भी है.
  • इनके पिता राजस्थान सरकार में अधिकारी रैंक पर हैं.
  • इनकी मां गृहिणी हैं.
  • इन्होंने इसी साल फरवरी में सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर जॉइन किया था.

स्कूल के प्रिंसिपल ने दी शुभकामनाएं
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिए चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस चयन के लिये उन्हें शुभकामनाएं भी दी. साथ ही कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है.

जापान के द्वारा डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन
बतादें कि जापान सरकार के एचआर मिनिस्ट्री की ओर से डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन किया जाता है. इसके लिए जापान सरकार ने भारत में ऑल इंडिया लेवल पर 9 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में 60 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया था. वहीं, परीक्षा को टॉप स्कॉलर ने संचालित किया था. उसके बाद जापानी दूतावास द्वारा उतीर्ण सभी शिक्षकों से इंट्रव्यू भी लिया गया था. जिसमें मात्र 6 शिक्षक ही पास हुए थे.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तव

जापान सरकार के HR मिनिस्ट्री द्वारा संचालित डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स के लिये आल इंडिया लेवल पर नई दिल्ली स्थित JNU में 9 फरवरी को लिखित परीक्षा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित 60 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया था ।तत्पश्चात जापानी दूतावास द्वारा उतीर्ण सभी शिक्षकों से बारी - बारी से फाइनली साक्षत्कार भी लिया गया था । जिसमें मात्र छः शिक्षक ही टेस्ट में पास हुए थे ।सोनपुर केंद्रीय विद्यालय से अंग्रेजी के शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया का नाम भी इसमें शामिल हैं।


Body:सोनपुर स्थित केंद्रीय विधालय के अंग्रेजी के शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया का चयन जापान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डेढ़ वर्ष के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिये हुआ हैं । विदित हो कि इसके लिये जापान सरकार और भारत सरकार के HR मिनिस्ट्री द्वारा इसी वर्ष के 9 फरवरी को नई दिल्ली स्थित J.N.U. में प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा हुई थी ।इसमें देश भर के केंद्र सरकार की अधिकृत स्कूलों के 60 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था ।लिखित परीक्षा के बाद सिर्फ दर्जनों शिक्षक ही उतीर्ण हुए थे । जिनका साक्षात्कार जापान के दूतावास द्वारा लिया गया ।इसमें देश भर से सिर्फ छः शिक्षक ने ही क्वालीफाई किया ।मनीष कुमार मुंडोतिया भी इसी छः शिक्षकों में एक नाम अपना भी शुमार कर लिया था।

ऑल इंडिया लेवल पर यह लिखित परीक्षा दिल्ली के J.N.U में टॉप स्कॉलर द्वारा लिया जाता हैं। और साक्षात्कार जापान के दूतावास द्वारा लिया जाता हैं।इसमें छः उतीर्ण शिक्षकों में से एक मनीष कुमार मुंडोतिया का चयन भी देश के सभी kvs यानी केंद्रीय विद्यालय में से मात्र सिर्फ एक उनका हुआ था। अपने शानदार चयन के सफलता मिलने पर यह शिक्षक काफी उत्साहित हैं।

इसी महीनें के 20 सितंबर को यह शिक्षक पटना से दिल्ली और वहां से 24 सितंबर को जापान के लिये फ्लाइट से जानें वाले हैं ।वे वहां 25 सितंबर को पहुचेंगे । यह शिक्षक ने Etv भारत से रूबरू होकर बताया कि डेढ़ वर्ष के इस कोर्स को करने के लिये उन्हें शुरुवाती दौर में पहले छः महीना जापान कोर्स को समझने और सीखने में लगेगा ।इसके बाद वे कहते हैं कि बचे एक वर्ष में उन्हें अंग्रेजी की नई - नई भाषा, तकनीक सीखनी पड़ेगी ।उन्हें यह कहने में थोड़ा भी झिझक नहीं होता हैं कि पहली बार उन्हें एब्रॉड जाना पड़ रहा हैं वो भी अंग्रेजी की अनेकोनेक भाषा की बारीकियां सीखने के लिये ।

इस शिक्षक की मानें तो अंग्रेजी भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा हैं । वे खुद इसका शिक्षक हैं। वे आगें कहते हैं कि जापान में जाकर उन्हें इसके और विस्तार से जानने और समझने का मौका मिल रहा हैं। उन्होंने इसके लिये केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को इसके लिये बधाई और धन्यवाद दिया हैं ।

इस शिक्षक की मानें तो डेढ़ वर्ष के कोर्स की ट्रेनिंग लेने के बाद जब वे सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय आएंगे । तो इससे विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों को अंग्रेजी भाषा के सीखे नई तकनीक को बताने को लेकर काफी उत्साहित हो रहा हु ।

एक नजर अमित कुमार मुंडोतिया का :
राजस्थान का रहने वाले हैं ।
8th क्लास में राज्य में 3rd पोजिशन ।
12th में राज्य में first पोजोशन मिला था ।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई ।एक छोटी बहन भी हैं ।
इनके पिता राजस्थान सरकार में अधिकारी रैंक हैं ।
माता घर गृहिणी हैं।
इसी वर्ष फरवरी में सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर जॉइन किया था ।



Conclusion:इनके इस कामयाबी से स्कूल के प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी काफी उत्साहित हैं ।उन्होंने इसके लिये शुभकामनाएं भी दिए हैं ।कहा कि यह गर्व की बात हैं।
स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं सहित सभी कलीग ने उन्हें बधाई दिया हैं।

VO: स्टोरी का
बाइट: मनीष कुमार मुंडोतिया , अंग्रेजी शिक्षक केंद्रीय विद्यालय, सोनपुर ।
बाइट: प्रिंसिपल, गौतम प्रियदर्शी , केंद्रीय विद्यालय , सोनपुर ।
Last Updated : Sep 17, 2019, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.