वैशाली: सोनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया का चयन जापान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डेढ़ वर्ष के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिये हुआ है. बतादें कि जापान सरकार ने इस लैंग्वेज ट्रेनिंग कोर्स के लिए बीते 9 फरवरी को जेएनयू में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें देश भर से 60 स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इन शिक्षकों में सिर्फ 6 शिक्षकों का ही इस कोर्स के लिए चयन हुआ है.
आगामी 24 सितंबर को जायेंगे जापान
चयनित शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया आगामी 20 सितंबर को पटना से दिल्ली जा रहे हैं. फिर वहां से 24 सितंबर को जापान के लिए रवाना हो जायेंगे. अपने चयन से वो काफी खुश हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अंग्रेजी के शिक्षक होने के नाते उन्हें जापान की अंग्रेजी और वहां की शैली, सभ्यता सीखने को मिलेगी. यह कोर्स डेढ़ साल का है. इसलिए शुरूआती दौर में थोड़ी परेशानी आयेगी लेकिन चयन होने से खुशी है. साथ ही उन्होंने बताया कि जापान की इंग्लिश जो कि मेरे लिए काफी नई होगी, उसे सीखने के लिए पहली बार उसे एब्रॉड जाना पड़ेगा.
केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को दिया बधाई
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया ने कहा कि अंग्रेजी भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा है. वे खुद इसके शिक्षक हैं. जापान जाकर उन्हें इस भाषा को और विस्तार से जानने और समझने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस चयन के लिये केंद्रीय विद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को बधाई दिया है.
कौन हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया
राजस्थान का रहने वाले हैं शिक्षक मुंडोतिया.
- वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में अंग्रेजी के शिक्षक हैं.
- 12वीं में इन्होंने राज्य में प्रथम स्थान लाया था.
- तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया, एक छोटी बहन भी है.
- इनके पिता राजस्थान सरकार में अधिकारी रैंक पर हैं.
- इनकी मां गृहिणी हैं.
- इन्होंने इसी साल फरवरी में सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर जॉइन किया था.
स्कूल के प्रिंसिपल ने दी शुभकामनाएं
शिक्षक मनीष कुमार मुंडोतिया के अंग्रेजी लैंग्वेज ट्रेनिंग के लिए चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस चयन के लिये उन्हें शुभकामनाएं भी दी. साथ ही कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है.
जापान के द्वारा डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन
बतादें कि जापान सरकार के एचआर मिनिस्ट्री की ओर से डेढ़ वर्षीय अंग्रेजी लैंगुएज ट्रेनिंग कोर्स का संचालन किया जाता है. इसके लिए जापान सरकार ने भारत में ऑल इंडिया लेवल पर 9 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में 60 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया था. वहीं, परीक्षा को टॉप स्कॉलर ने संचालित किया था. उसके बाद जापानी दूतावास द्वारा उतीर्ण सभी शिक्षकों से इंट्रव्यू भी लिया गया था. जिसमें मात्र 6 शिक्षक ही पास हुए थे.