ETV Bharat / state

हाजीपुर के एसडीओ रोड के दो रंग- 'खास' सड़क चकाचक, 'आम' मार्ग खस्ताहाल! - etv Bharat Bihar

हाजीपुर का एसडीओ रोड जर्जर हो चुका है. जिस सड़क पर अफसर चलते हैं वो चकाचक है लेकिन आम आदमी की सड़क पर प्रशासन के ही नुमाइंदों ने गड्ढे कर दिये हैं. ये गड्ढा मेंटिनेंस के अभाव में हुआ है. पढ़ें रिपोर्ट-

हाजीपुर के एसडीओ रोड के दो रंग
हाजीपुर के एसडीओ रोड के दो रंग
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:08 PM IST

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में एक ऐसी सड़क है जिसे देखकर आप 'आम' और 'खास' का फर्क साफ देख सकते हैं. जी हां, जिस एसडीओ रोड से डीएम, एसपी, एसडीओ, सिविल सर्जन जैसे अफसरों की गाड़ियां गुजरतीं हैं वो सड़क एकदम चकाचक है. वहीं दूसरी ओर इसी सड़क का दूसरा हिस्सा खस्ताहाल है. सड़क के किनारे जानलेवा गड्ढे हैं. मेंटिनेंस के नाम पर कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

हाजीपुर के एसडीओ रोड पर एक ऐसी ही जगह है जो आम और खास की कहानी को चरितार्थ करती दिख रही है. यहां एक ही सड़क को बीच से दो हिस्सों में बांटा गया है. एक की खूब मरम्मत होती है. लेकिन जिसपर आम आदमी की जिंदगी चलती है वो जर्जर है, उपेक्षित है. दोनों सड़कों के बीच में एक छोटा सा पार्क बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

इसी चकाकच सड़क से वैशाली डीएम उदिता सिंह (Vaishali DM Udita Singh), वैशाली एसपी मनीष, हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार समेत वैशाली सिविल सर्जन की गाड़ियां फर्राटा भरती हैं. ऐसे में जिन ठेकेदारों को सड़क निर्माण और मरम्मत का काम दिया जाता है वो खास सड़क के काम में 'ईमानदारी का परसेंट' बढ़ाकर रखते हैं. इसकी भरपाई वो 'आम' आदमी की सड़क से कटौती कर पूरी कर लेते हैं.

इस विषय पर हाजीपुर नगर परिषद का कोई भी कर्मी या अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. नगर परिषद का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन का खौफ इतना ज्यादा है कि जब आसपास के लोगों से इस विषय पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो उन्हें टार्गेट किया जा सकता है.

जिला प्रशासन के अधिकारी हो या कर्मी उनका काम जनता की सेवा करना है. आम लोगों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए काम करना होता है. लेकिन जिस तरह वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में आम लोगों को छोड़कर सरकार के आला अधिकारी अपने लिए खास व्यवस्था को तवज्जो दे रहे हैं, इससे कहीं ना कहीं आम लोगों के बीच दुख और रोष जरूर उत्पन्न हो रहा है.

टैक्स चुकाने के बाद भी आम आदमी के हिस्से में 'गड्ढे' ही मिलते हैं. जिला प्रशासन तक यदि ये तस्वीर नहीं पहुंची है तो वो देख ले कि किस तरह से आम लोगों की सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है. सड़क के बीचों बीच गड्ढे में कोई अनजान शख्स चला जाए तो उसका बचना भी मुश्किल है. ये 'गड्ढे' हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. जिम्मेदारों से सवाल ये है कि इस सड़क की मरम्मती का काम कब होगा?

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में एक ऐसी सड़क है जिसे देखकर आप 'आम' और 'खास' का फर्क साफ देख सकते हैं. जी हां, जिस एसडीओ रोड से डीएम, एसपी, एसडीओ, सिविल सर्जन जैसे अफसरों की गाड़ियां गुजरतीं हैं वो सड़क एकदम चकाचक है. वहीं दूसरी ओर इसी सड़क का दूसरा हिस्सा खस्ताहाल है. सड़क के किनारे जानलेवा गड्ढे हैं. मेंटिनेंस के नाम पर कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

हाजीपुर के एसडीओ रोड पर एक ऐसी ही जगह है जो आम और खास की कहानी को चरितार्थ करती दिख रही है. यहां एक ही सड़क को बीच से दो हिस्सों में बांटा गया है. एक की खूब मरम्मत होती है. लेकिन जिसपर आम आदमी की जिंदगी चलती है वो जर्जर है, उपेक्षित है. दोनों सड़कों के बीच में एक छोटा सा पार्क बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

इसी चकाकच सड़क से वैशाली डीएम उदिता सिंह (Vaishali DM Udita Singh), वैशाली एसपी मनीष, हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार समेत वैशाली सिविल सर्जन की गाड़ियां फर्राटा भरती हैं. ऐसे में जिन ठेकेदारों को सड़क निर्माण और मरम्मत का काम दिया जाता है वो खास सड़क के काम में 'ईमानदारी का परसेंट' बढ़ाकर रखते हैं. इसकी भरपाई वो 'आम' आदमी की सड़क से कटौती कर पूरी कर लेते हैं.

इस विषय पर हाजीपुर नगर परिषद का कोई भी कर्मी या अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. नगर परिषद का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन का खौफ इतना ज्यादा है कि जब आसपास के लोगों से इस विषय पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो उन्हें टार्गेट किया जा सकता है.

जिला प्रशासन के अधिकारी हो या कर्मी उनका काम जनता की सेवा करना है. आम लोगों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए काम करना होता है. लेकिन जिस तरह वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में आम लोगों को छोड़कर सरकार के आला अधिकारी अपने लिए खास व्यवस्था को तवज्जो दे रहे हैं, इससे कहीं ना कहीं आम लोगों के बीच दुख और रोष जरूर उत्पन्न हो रहा है.

टैक्स चुकाने के बाद भी आम आदमी के हिस्से में 'गड्ढे' ही मिलते हैं. जिला प्रशासन तक यदि ये तस्वीर नहीं पहुंची है तो वो देख ले कि किस तरह से आम लोगों की सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है. सड़क के बीचों बीच गड्ढे में कोई अनजान शख्स चला जाए तो उसका बचना भी मुश्किल है. ये 'गड्ढे' हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. जिम्मेदारों से सवाल ये है कि इस सड़क की मरम्मती का काम कब होगा?

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.