पटनाः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (SARDAR PATEL BIRTH ANNIVERSARY) देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई. पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय हाजीपुर में भी इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की ओर से सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
इन्हें भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश पूर्ण एकीकृत हुआ: संजय जायसवाल
इस दौरान जीएम ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा अपने कामों के लिए याद किये जायेंगे. हमें उनके जीवन से हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए. सरदार की जयंती समारोह के दौरान महाप्रबंधक अनुपम शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस दौरान रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया.
इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: चुनाव में पत्नी हारी तो पोस्टमैन को आया गुस्सा, जला दिए ग्रामीणों के आधार कार्ड
इन्हें भी पढ़ें- 'सरकार गिराने की बात कहने से नहीं होगा कुछ, 16 सालों से चल रही नीतीश सरकार आगे भी चलेगी'