हाजीपुर: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिला अंतर्गत गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में गांधी सेतु के पाया नंबर 27 के समीप रविवार को बालू माफियाओं (Sand Mafia) पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया और उसके गुर्गों ने धावा बोल दिया (Attack on Police Team in Vaishali). पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया गया. इस दौरान एसडीपीओ समेत कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आयीं. एक वाहन को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: देखते रह गए पुलिस वाले... थाने में ही सनकी पति ने ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला
इस हमले की सूचना मिलते ही वहां कई थानों की पुलिस व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे. देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. भारी संख्या में पुलिस के पहुंचते ही बालू माफिया नाव लेकर गंगा नदी में भाग निकले. पुलिस ने नाव से गंगा नदी में बालू माफियाओं का पीछा किया, लेकिन वे नाव छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहे.
मिली जानकारी के अनुसार तेरसिया में गंगा नदी के किनारे 100 से अधिक नावों से बालू अनलोड किये जाने की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल वहां पहुंचे थे. पुलिस को देखते ही बालू माफिया और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. लगभग पांच हजार की संख्या में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करते हुए धावा बोल दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में प्रेमी जोड़ी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका!
पुलिस टीम को भाग कर वहां से जान बचानी पड़ी. इसकी सूचना पर गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि गंगाब्रिज थाना की पुलिस जिस गाड़ी से वहां पहुंची थी, उपद्रवियों ने उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद कई थानाें की पुलिस व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही बालू माफिया नाव से पूरब दिशा की ओर भाग निकले.
तेरसिया में पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह व पुलिस जवानों के साथ सदर एसडीपीओ ने नाव से गंगा नदी में बालू माफियाओं का पीछा कर लाल और सफेद बालू लोड दो नावों को जब्त किया है. वहीं तेरसिया में गंगा नदी किनारे रखे गये बालू को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बालू माफिया व उपद्रवियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी