ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- 'गांव-गांव बनवाएंगे श्मशान घाट' - गांव-गांव बनाएंगे श्मशान

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग कब्रिस्तान बनाते हैं और 85 फीसदी आबादी को अनदेखी कर के चलते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. पढ़ें आगे उन्होंने क्या-क्या कहा है...

Samrat Chaudhary
Samrat Chaudhary
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 7:40 PM IST

वैशाली: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary ) ने हाजीपुर में जो बयान दिया है. उससे सियायी बवाल होना तय है. दरअसल, यहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव-गांव श्मशान ( Crematorium In Every Village ) बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग कब्रिस्तान बनाते हैं, लेकिन हम श्मशान घाट बनाएंगें.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी

पंचायती राज मंत्री ने हाजीपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के निर्देशानुसार, हम हर गांव में श्मशान घाट बनाएंगे. जहां भी श्मशान घाट की जरूरत होगी, हम वहां श्मशान घाट बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 85 फीसदी आबादी को लोग भूल जाते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पहले वे नगर विकास मंत्री हुआ करते थे. उस वक्त शहरों का विकास किया. अब पंचायती राज मंत्री हैं, तो शहर में जो विकास कार्य हुए हैं, वैसा ही विकास धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों का किया जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी 2025 में अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की ताकत रखती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व को सजग करना होगा. 2015 विधानसभा चुनाव में हमसे चूक हुई है और उससे सबक लेना चाहिए. जब तक हमलोग अकेले बहुमत में नहीं आते, तब तक हालात में सुधार की गुंजाइश नहीं है.

सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

ये भी पढ़ें- परामर्शी समिति से पंचायतों का होगा विकास, विपक्ष बेवजह बना रहा माहौल : सम्राट चौधरी

पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बीच काम करती है, शायद ही कोई पार्टी इस तरह काम करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हम सबसे अधिक ताकतवर हैं और राजनीतिक तौर पर हम पर सबसे अधिक जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर अब पार्टी को मजबूत करना है.

वैशाली: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary ) ने हाजीपुर में जो बयान दिया है. उससे सियायी बवाल होना तय है. दरअसल, यहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव-गांव श्मशान ( Crematorium In Every Village ) बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग कब्रिस्तान बनाते हैं, लेकिन हम श्मशान घाट बनाएंगें.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी

पंचायती राज मंत्री ने हाजीपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के निर्देशानुसार, हम हर गांव में श्मशान घाट बनाएंगे. जहां भी श्मशान घाट की जरूरत होगी, हम वहां श्मशान घाट बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 85 फीसदी आबादी को लोग भूल जाते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पहले वे नगर विकास मंत्री हुआ करते थे. उस वक्त शहरों का विकास किया. अब पंचायती राज मंत्री हैं, तो शहर में जो विकास कार्य हुए हैं, वैसा ही विकास धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों का किया जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी 2025 में अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की ताकत रखती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व को सजग करना होगा. 2015 विधानसभा चुनाव में हमसे चूक हुई है और उससे सबक लेना चाहिए. जब तक हमलोग अकेले बहुमत में नहीं आते, तब तक हालात में सुधार की गुंजाइश नहीं है.

सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

ये भी पढ़ें- परामर्शी समिति से पंचायतों का होगा विकास, विपक्ष बेवजह बना रहा माहौल : सम्राट चौधरी

पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बीच काम करती है, शायद ही कोई पार्टी इस तरह काम करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हम सबसे अधिक ताकतवर हैं और राजनीतिक तौर पर हम पर सबसे अधिक जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर अब पार्टी को मजबूत करना है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.