ETV Bharat / state

हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के 30 कछुए बरामद, कोलकाता के रास्ते विदेश भेजने की थी तैयारी - rpf recovered tortoise in hajipur

बिहार में एक बार फिर जिंदा कछुओं की बरामदगी हुई है. इस बार ये बरामदगी हाजीपुर स्टेशन (RPF Recovered Tortoise In Hajipur) पर हुई. जहां बैग में बंद 30 जिंदा कछुए जब्त किए गए. पुलिस ने सभी कछुओं के वन विभाग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर स्टेशन बरामद कछुआ
हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से 30 कछुआ बरामद
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 7:13 PM IST

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रेल पुलिस ने कछुआ तस्करी के अंतराष्ट्रीय कारोबार का खुलासा (Hajipur Railway police exposed smuggling Of turtle) किया है. खुलासा करते हुए ट्रेन से लावारिस हाल में 30 कछुआ बरामद किया है जो बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का बताया जा रहा है. गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस में शराब की तलाश में पहुंची रेल पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई जब ट्रेन के शौचालय के पास एक बोरे में बंद 30 कछुआ बरामद हुआ. हाजीपुर रेल पुलिस ने कछुआ को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया. जिसे वन विभाग भागलपुर भेजने की तैयारी में जुटा है.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

हाजीपुर स्टेशन बरामद कछुआ

पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मिला कछुआ: बताया जा रहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में रेल पुलिस शराब के टोह में घुसी थी. जांच के क्रम एक लावारिस बैग भरा हुआ पाया गया. रेल पुलिस द्वारा शराब समझकर बोरे को खोला गया तो उसमें जिंदा कछुआ बरामद हुआ. इससे पहले भी कई बार छपरा रेलवे स्टेशन, सोनपुर रेलवे स्टेशन और हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर और बनारस से आने वाली ट्रेनों से कछुआ बरामद किया जा चुका है.

विदेश सप्लाई की थी तैयारी: जानकार बताते हैं कि गंगा नदी में पाया जाने वाला कछुआ बेहद दुर्लभ प्रजाति का है. जिसको तस्करी के लिए गोरखपुर हाजीपुर के रास्ते कोलकाता भेजा जाता है. जहां से कछुए का मीट और इसके हड्डी को अलग किया जाता है और फिर इसकी विदेश सप्लाई हो जाती है. इसका एक पूरा गिरोह सक्रिय है. वही कछुआ बरामद होने के संबंध मे वन विभाग की अधिकारी आरती कुमारी ने बताया कि हाजीपुर रेल पुलिस के जरिए हम लोगों को पता चला कि कछुआ बरामद किया गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंची और जांच पड़ताल की जहां से 30 कछुआ लावारिस पकड़ा गया है. जिस कछुआ को सुरक्षित लाया गया है इसको भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.

"हाजीपुर रेल पुलिस के जरिए हम लोगों को पता चला कि कछुआ बरामद किया गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंची और जांच पड़ताल की जहां से 30 कछुआ लावारिस पकड़ा गया है. जिस कछुआ को सुरक्षित लाया गया है इसको भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है" - आरती कुमारी, अधिकारी वन विभाग.

ये भी पढ़ेंः यह भी पढ़ें- भागलपुर में खुला बिहार का पहला टर्टल रेस्क्यू सेंटर, विलुप्त हो रही प्रजाति हो रही संरक्षित

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रेल पुलिस ने कछुआ तस्करी के अंतराष्ट्रीय कारोबार का खुलासा (Hajipur Railway police exposed smuggling Of turtle) किया है. खुलासा करते हुए ट्रेन से लावारिस हाल में 30 कछुआ बरामद किया है जो बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का बताया जा रहा है. गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस में शराब की तलाश में पहुंची रेल पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई जब ट्रेन के शौचालय के पास एक बोरे में बंद 30 कछुआ बरामद हुआ. हाजीपुर रेल पुलिस ने कछुआ को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया. जिसे वन विभाग भागलपुर भेजने की तैयारी में जुटा है.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

हाजीपुर स्टेशन बरामद कछुआ

पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मिला कछुआ: बताया जा रहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में रेल पुलिस शराब के टोह में घुसी थी. जांच के क्रम एक लावारिस बैग भरा हुआ पाया गया. रेल पुलिस द्वारा शराब समझकर बोरे को खोला गया तो उसमें जिंदा कछुआ बरामद हुआ. इससे पहले भी कई बार छपरा रेलवे स्टेशन, सोनपुर रेलवे स्टेशन और हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर और बनारस से आने वाली ट्रेनों से कछुआ बरामद किया जा चुका है.

विदेश सप्लाई की थी तैयारी: जानकार बताते हैं कि गंगा नदी में पाया जाने वाला कछुआ बेहद दुर्लभ प्रजाति का है. जिसको तस्करी के लिए गोरखपुर हाजीपुर के रास्ते कोलकाता भेजा जाता है. जहां से कछुए का मीट और इसके हड्डी को अलग किया जाता है और फिर इसकी विदेश सप्लाई हो जाती है. इसका एक पूरा गिरोह सक्रिय है. वही कछुआ बरामद होने के संबंध मे वन विभाग की अधिकारी आरती कुमारी ने बताया कि हाजीपुर रेल पुलिस के जरिए हम लोगों को पता चला कि कछुआ बरामद किया गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंची और जांच पड़ताल की जहां से 30 कछुआ लावारिस पकड़ा गया है. जिस कछुआ को सुरक्षित लाया गया है इसको भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.

"हाजीपुर रेल पुलिस के जरिए हम लोगों को पता चला कि कछुआ बरामद किया गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंची और जांच पड़ताल की जहां से 30 कछुआ लावारिस पकड़ा गया है. जिस कछुआ को सुरक्षित लाया गया है इसको भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है" - आरती कुमारी, अधिकारी वन विभाग.

ये भी पढ़ेंः यह भी पढ़ें- भागलपुर में खुला बिहार का पहला टर्टल रेस्क्यू सेंटर, विलुप्त हो रही प्रजाति हो रही संरक्षित

Last Updated : Nov 14, 2022, 7:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.