ETV Bharat / state

फाइनेंस ऑफिस में डैकती के नीयत से घुसे बदमाशों को कर्मियों ने चखाया मजा, CCTV में कैद वारदात - जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम

वैशाली में एक फाइनेंस की ऑफिस (Crime News Vaishali) में लूटपाट के मकसद से तीन हथियारबंद बदमाश घुस आएं. लेकिन कर्मियों की मुस्तैदी से बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे पाएं. इस दौरान एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि दो लुटेरे मौके से फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर....

वैशाली में फाइफाइनेंस ऑफिस में डकैती की नाकाम कोशिश नेंस ऑफिस में डैकती
फाइनेंस ऑफिस में डकैती की नाकाम कोशिश
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:12 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में फाइनेंस ऑफिस लूटने की योजना पर तब पानी फिर गया जब लूटने पहुंचे बदमाशों को देखते ही कर्मचारियों ने (Robbery Attempt In Vaishali) सायरन बजा दिया. जिससे घबराकर दो अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जिसका सीसीटी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मौके से फरार दो अपराधियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में अभी जानकारी गुप्त रखा है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

सायरन की आवाज से बदमाश घबराए: जानकारी के मुताबिक जंदाहा बाजार स्थित आशीर्वाद फाइनेंस बैंक के खुलते ही उसमें हथियारबंद तीन बदमाश लूटपाट की नीयत से दाखिल हो गए. बैंक में लगे सीसीटीवी वीडियो में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. फुटेज में तीन अपराधियों में से दो के हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रहा है. दोनों बैंक के मुख्य गेट से पिस्तौल लहराते हुए बैंक के अंदर दाखिल होते हैं. उनके दाखिल होते हैं बैंक कर्मी को बात समझ में आ जाती है. इससे पहले अपराधी बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले पाते बैंक कर्मी ने आपातकालीन सायरन के बटन को दबा दिया. सायरन की जोरदार आवाज सुनते ही बदमाश घबरा गए और भागने लगे.

"आशीर्वाद फाइनेंस बैंक के खुलते हैं तीन अपराधी बैंक में लूटपाट करने की नीयत से घुसे थे. जिसको देखते हैं बैंक कर्मी ने सायरन बजा दिया. जिस की आवाज सुनकर अपराधी मौके से भागने लगे. 3 में दो अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. साथ ही फरार अपराधियों की तलाश भी की जा रही है" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे बदमाश: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर से अपराधियों के भागते हुए देखा जा सकता है. भागने के क्रम में एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. सायरन की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग जमा हो गए थे. इसी दौरान जंदाहा पुलिस की गश्ती जीप पास से गुजर रही थी. पुलिस भी गाड़ी रोक कर दौड़ी और इस तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के बार में अभी कुछ भी नहीं बता रही है.

पुलिस का कहना है कि उसके बारे में जानकारी शेयर करने से फरार अपराधी सचेत हो जाएंगे. इस विषय में जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम (Jandaha SHO Vishwanath Ram) ने बताया कि आशीर्वाद फाइनेंस बैंक में तीन अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे. हथियार के बल पर लूटपाट करना चाहते थे. लेकिन फाइनेंस कर्मी की मुस्तैदी से न सिर्फ लूटपाट बचा बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: बिहार के वैशाली में फाइनेंस ऑफिस लूटने की योजना पर तब पानी फिर गया जब लूटने पहुंचे बदमाशों को देखते ही कर्मचारियों ने (Robbery Attempt In Vaishali) सायरन बजा दिया. जिससे घबराकर दो अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जिसका सीसीटी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मौके से फरार दो अपराधियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में अभी जानकारी गुप्त रखा है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

सायरन की आवाज से बदमाश घबराए: जानकारी के मुताबिक जंदाहा बाजार स्थित आशीर्वाद फाइनेंस बैंक के खुलते ही उसमें हथियारबंद तीन बदमाश लूटपाट की नीयत से दाखिल हो गए. बैंक में लगे सीसीटीवी वीडियो में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. फुटेज में तीन अपराधियों में से दो के हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रहा है. दोनों बैंक के मुख्य गेट से पिस्तौल लहराते हुए बैंक के अंदर दाखिल होते हैं. उनके दाखिल होते हैं बैंक कर्मी को बात समझ में आ जाती है. इससे पहले अपराधी बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले पाते बैंक कर्मी ने आपातकालीन सायरन के बटन को दबा दिया. सायरन की जोरदार आवाज सुनते ही बदमाश घबरा गए और भागने लगे.

"आशीर्वाद फाइनेंस बैंक के खुलते हैं तीन अपराधी बैंक में लूटपाट करने की नीयत से घुसे थे. जिसको देखते हैं बैंक कर्मी ने सायरन बजा दिया. जिस की आवाज सुनकर अपराधी मौके से भागने लगे. 3 में दो अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. साथ ही फरार अपराधियों की तलाश भी की जा रही है" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे बदमाश: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर से अपराधियों के भागते हुए देखा जा सकता है. भागने के क्रम में एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. सायरन की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग जमा हो गए थे. इसी दौरान जंदाहा पुलिस की गश्ती जीप पास से गुजर रही थी. पुलिस भी गाड़ी रोक कर दौड़ी और इस तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के बार में अभी कुछ भी नहीं बता रही है.

पुलिस का कहना है कि उसके बारे में जानकारी शेयर करने से फरार अपराधी सचेत हो जाएंगे. इस विषय में जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम (Jandaha SHO Vishwanath Ram) ने बताया कि आशीर्वाद फाइनेंस बैंक में तीन अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे. हथियार के बल पर लूटपाट करना चाहते थे. लेकिन फाइनेंस कर्मी की मुस्तैदी से न सिर्फ लूटपाट बचा बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.