ETV Bharat / state

वैशाली: राजद विधायक मुकेश रोशन अपने समर्थकों के साथ की भुइया बाबा की पूजा-अर्चना - दूध से अभिषेक

वैशाली के राजद विधायक मुकेश रोशन अपने समर्थकों के साथ भुइया बाबा की पूजा-अर्चना की और लालू प्रसाद यादव की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और तेजस्वी को सीएम बनने की मन्नतें मांगी.

राजद विधायक मुकेश रोशन
राजद विधायक मुकेश रोशन
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 2:00 AM IST

वैशाली: जिले के पानापुर में राजद विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) बाजे-गाजे और अपने समर्थकों के साथ भुइया बाबा स्थान पहुंचे. जहां उन्होंने भुइया बाबा को जलाभिषेक किया और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के स्वस्थ होने व तेजस्वी को सीएम बनाने की मन्नतें मांगी. भुइया बाबा स्थान पहुंचे जहां उन्होंने भुइया बाबा पर दूध से अभिषेक किया और मन्नतें मांगी.

ये भी पढ़ें- नीतीश का जनता दरबार: 'अच्छे थे लालू..तब एक पर्ची पर सुनी जाती थी फरियाद'

भुइया बाबा स्थान पहुंचे विधायक मुकेश रोशन ने पारंपरिक ढोलक बजाए. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जल्दी स्वस्थ होने और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत मांगी है और भुइया बाबा की पूजा अर्चना की है. भुइया बाबा में लोगों की आस्था है. यहां सदियों से पशुपालक दूध अभिषेक करने आते हैं. यहां पर दुग्ध अभिषेक करने से उनकी मन्नतें पूरी होती है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU नेताओं के बदले सुर, PM उम्मीदवारी के बहाने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गोलबंदी

वहीं, विधायक मुकेश रोशन के पहुंचने से भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी जमकर उड़ी.

वैशाली: जिले के पानापुर में राजद विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) बाजे-गाजे और अपने समर्थकों के साथ भुइया बाबा स्थान पहुंचे. जहां उन्होंने भुइया बाबा को जलाभिषेक किया और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के स्वस्थ होने व तेजस्वी को सीएम बनाने की मन्नतें मांगी. भुइया बाबा स्थान पहुंचे जहां उन्होंने भुइया बाबा पर दूध से अभिषेक किया और मन्नतें मांगी.

ये भी पढ़ें- नीतीश का जनता दरबार: 'अच्छे थे लालू..तब एक पर्ची पर सुनी जाती थी फरियाद'

भुइया बाबा स्थान पहुंचे विधायक मुकेश रोशन ने पारंपरिक ढोलक बजाए. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जल्दी स्वस्थ होने और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत मांगी है और भुइया बाबा की पूजा अर्चना की है. भुइया बाबा में लोगों की आस्था है. यहां सदियों से पशुपालक दूध अभिषेक करने आते हैं. यहां पर दुग्ध अभिषेक करने से उनकी मन्नतें पूरी होती है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU नेताओं के बदले सुर, PM उम्मीदवारी के बहाने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गोलबंदी

वहीं, विधायक मुकेश रोशन के पहुंचने से भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी जमकर उड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.