ETV Bharat / state

RJD विधायक मुकेश रोशन को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज - विधायक मुकेश रोशन

वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. राजद विधायक ने हाजीपुर नगर थाना में इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

RJD MLA Mukesh Roshan
राजद विधायक मुकेश रोशन
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:56 PM IST

हाजीपुर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश रोशन वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. उन्होंने हाजीपुर नगर थाना (Hajipur Nagar Police Station) में केस दर्ज कराया है और आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- IAS सुधीर कुमार के बहाने तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- क्यों डर रहे हैं CM, करें एक्सप्लेन

ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में मुकेश रोशन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक नंबर (जो यूपी के मेरठ का लग रहा था) से शाम 5:00 बजे कॉल आया. फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. मुकेश ने जिले के एसपी सूचना दे दी है. मामले की जांच चल रही है.

राजद विधायक मुकेश रोशन के साथ बातचीत.

मुकेश रोशन ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में लग रहे एक ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने गया था. उस प्लांट में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं थीं. इसको लेकर मैंने वहां मौजूद ठेकेदार को फटकार लगाई थी. धमकी देने का मामला इससे जुड़ा हो सकता है. हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. मुझे पुलिस की जांच का इंतजार है.

"कॉल करने वाले ने पहले मुझे गाली दी. इसके बाद कहा कि ज्यादा इधर-उधर करोगे तो गोली मार देंगे. जब मैंने सख्ती से बात की और कहा कि कौन बोल रहे हो, जानते हो किससे बात कर रहे हो तो उसने फोन काट दिया. इसके बाद से उसका फोन बंद है."- मुकेश रोशन, राजद विधायक

यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हाजीपुर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश रोशन वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. उन्होंने हाजीपुर नगर थाना (Hajipur Nagar Police Station) में केस दर्ज कराया है और आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- IAS सुधीर कुमार के बहाने तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- क्यों डर रहे हैं CM, करें एक्सप्लेन

ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में मुकेश रोशन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक नंबर (जो यूपी के मेरठ का लग रहा था) से शाम 5:00 बजे कॉल आया. फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. मुकेश ने जिले के एसपी सूचना दे दी है. मामले की जांच चल रही है.

राजद विधायक मुकेश रोशन के साथ बातचीत.

मुकेश रोशन ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में लग रहे एक ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने गया था. उस प्लांट में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं थीं. इसको लेकर मैंने वहां मौजूद ठेकेदार को फटकार लगाई थी. धमकी देने का मामला इससे जुड़ा हो सकता है. हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. मुझे पुलिस की जांच का इंतजार है.

"कॉल करने वाले ने पहले मुझे गाली दी. इसके बाद कहा कि ज्यादा इधर-उधर करोगे तो गोली मार देंगे. जब मैंने सख्ती से बात की और कहा कि कौन बोल रहे हो, जानते हो किससे बात कर रहे हो तो उसने फोन काट दिया. इसके बाद से उसका फोन बंद है."- मुकेश रोशन, राजद विधायक

यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.