पटना: बिहार की सत्ताधारी पार्टी राजद आज अपना 27वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है. पूरे बिहार में कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं, लेकिन वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और भैंस पर चढ़कर केक काटा.
पढ़ें- RJD Foundation Day: 'विधायकों की खरीद-बिक्री हो रही है.. आप लोग झुकना नहीं'- लालू
भैंस पर चढ़कर केट काटना पड़ा महंगा: हालांकि राजद कार्यकर्ता केदार यादव द्वारा कुछ अलग करने की सनक उनपर भारी पड़ गयी और केक काटने के दौरान भैंस से गिरकर चोटिल हो गए. राजद नेता ने केक काटा और कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर स्थापना दिवस समारोह मनाया. लगे हाथ राजद नेता ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
"हमारे पार्टी का 27वां स्थापना दिवस चल रहा है.पार्टी जिसको लालू बाबू ने बनाया था, वह लालू गरीबों की आवाज हैं. हमारे लालू बाबू दूसरे नेशनल मंडेला हैं. भाजपा जबरदस्ती चार्जशीट कर रही है. तेजस्वी लालू को आप लोग परेशान करना चाहते हैं. मोदी घबरा गए हैं." - केदार यादव, राजद नेता
बीजेपी पर निशाना: वैशाली के भगवानपुर में राजद नेता केदार यादव ने अपने समर्थकों के साथ भैंस पर चढ़कर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को जानबूझकर सीबीआई फंसा रही है. राजद नेता ने कहा कि भले ही लोकसभा में राजद के 4 सीट हैं लेकिन इससे घबराने वाला राजद नहीं है. भाजपा के लालू से घबरा गई है और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.
इस तरह भैंस से गिरे: राजद नेता कुछ अनोखा करने के लिए भैंस पर चढ़े थे. राजद के स्थापना दिवस पर राजद नेता भैंस पर चढ़कर केक काटकर लोगों को खिलाने वाले थे. इसके पहले ही भैंस हिली और नेता जमीन पर गिर गए. गनीमत यह रही कि राजद नेता केदार यादव बाल-बाल बच गए. वैसे बता दें कि केदार यादव अजीबोगरीब हरकत के लिए जाने जाते हैं.