ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार के यूज एंड थ्रो के कॉन्सेप्ट का BJP उन्हीं पर कर रही है इस्तेमाल' - गिरिराज सिंह

बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी थी कि नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. इसके बाद से नीतीश कुमार पर आरजेडी ने जमकर तंज कसा है.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:32 AM IST

वैशाली: बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान के सीएम नीतीश कुमार को दिए नसीहत पर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी में गए थे. उन्होंने उसी दिन खुद को आत्मसमर्पण कर दिया था.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

'बीजेपी की डराने की फितरत'
आरजेडी प्रवक्ता और विधायक रामानुज प्रसाद ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डराने-धमकाने की पुरानी फितरत रही है. नीतीश कुमार भी डरकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वरना आधी रात को एनडीए में शामिल होना इसका मतलब क्या हो सकता है. आरजेडी विधायक बताते हैं कि नीतीश कुमार का यूज एंड थ्रो का जो कॉन्सेप्ट है, अब उन पर ही इस्तेमाल हो रहा है, अब वह खुद यूज हो रहे हैं.

  • PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन https://t.co/gWs2E6MrPA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'जेडीयू के नए नारे पर ऐतराज'
आरजेडी विधायक ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो सुशील मोदी भी जेडीयू के 'क्यों करे विचार' वाले नारा पर विचार कर रहे हैं. सुशील मोदी ने खुद कहा कि अभी चुनाव में समय है. अभी से इस पर चर्चा करने से कोई मतलब नहीं है. रामानुज प्रसाद आगे कहते हैं कि सुशील मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीपी ठाकुर और भी कई मंत्रियों ने ट्वीट जारी कर इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जाहिर की है.

  • NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच https://t.co/YrRYcxJzTt

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला?
बता दें कि बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं. नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.

वैशाली: बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान के सीएम नीतीश कुमार को दिए नसीहत पर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी में गए थे. उन्होंने उसी दिन खुद को आत्मसमर्पण कर दिया था.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

'बीजेपी की डराने की फितरत'
आरजेडी प्रवक्ता और विधायक रामानुज प्रसाद ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डराने-धमकाने की पुरानी फितरत रही है. नीतीश कुमार भी डरकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वरना आधी रात को एनडीए में शामिल होना इसका मतलब क्या हो सकता है. आरजेडी विधायक बताते हैं कि नीतीश कुमार का यूज एंड थ्रो का जो कॉन्सेप्ट है, अब उन पर ही इस्तेमाल हो रहा है, अब वह खुद यूज हो रहे हैं.

  • PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन https://t.co/gWs2E6MrPA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'जेडीयू के नए नारे पर ऐतराज'
आरजेडी विधायक ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो सुशील मोदी भी जेडीयू के 'क्यों करे विचार' वाले नारा पर विचार कर रहे हैं. सुशील मोदी ने खुद कहा कि अभी चुनाव में समय है. अभी से इस पर चर्चा करने से कोई मतलब नहीं है. रामानुज प्रसाद आगे कहते हैं कि सुशील मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीपी ठाकुर और भी कई मंत्रियों ने ट्वीट जारी कर इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जाहिर की है.

  • NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच https://t.co/YrRYcxJzTt

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला?
बता दें कि बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं. नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.

Intro:लोकेशन: वैशाली रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा प्रदेश में बीजेपी और जदयू के बड़ा भाई की दावेदारी पर घमासान मचने से विपक्ष के नेताओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठा हैं। इस बाबत राजद के मुख्य प्रवक्ता एवं सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगा दी हैं। कहा कि बिहार में बीजेपी और आरएसएस को जमीन देने और दोनों को पैर फैलाने के लिये वे खुद जिम्मेवार हैं। आगें कहा कि पहले वे बीजेपी का प्रयोग कर सत्ता में आये अब वे बीजेपी में सरेंडर बोल दिए हैं और अब बीजेपी उन्हें प्रयोग कर सरकार बनाने के लिये आमादा हैं।


Body: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता के चलते अब उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं की बोली बदली बदली सी दिख रही हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी संजय पासवान द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह के तौर पर ये कहना कि अब उन्हें राज्य की मूख्यमंत्री का दावेदारी पद से त्याग कर बीजेपी पार्टी को सौपना चाहिए, और उन्हें केंद्र में जाना चाहिए कि व्यान दिए जानें पर गठबंधन की तालमेल को सकते में रख दिया हैं वही बिहार की राजनीति काफी हद तक गर्मा गयीं हैं। विपक्ष के नेताओ में इसको लेकर खुशी देखा जा रहा हैं। साथ ही उन्हें मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार पर हमला करने का भी अच्छा मौका मिल गया हैं। महागठबंधन के सबसे बड़ी पार्टी राजद के मुख्य प्रवक्ता एवं सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने Etv भारत से रूबरू होकर कहा कि बीजेपी के नेता संजय पासवान द्वारा दिये गए वक्तव्य को सलाह मानिये, या धमकी .. आगें कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार गठबंधन से रातों रात भागकर बीजेपी से हाथ मिला लिए उसी दिन हमलोग समझ गए थे कि ये बीजेपी के सतग आत्मसमर्पण कर दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वे पुरानी फितरत रहें हैं । कहा बीजेपी धमकाती हैं, डराती हैं , जेल भेजती हैं और खरीद भी लेती हैं । कहा कि आज यह परत खुलने लगीं हैं कि नीतीश कुमार डरकर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने गए थे । नहीं तो आखिर उनका एकाएक जाना ,यह बातों को साफ खोलने का कार्य करता हैं। राजद एमएलए इतना ही कहने में रुके नहीं ,कहा कि बिजेपी को अगर प्रयोग करना ही था, किया अब वे नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही राज्य के सीएम नीतीश यूज़ भी होने लगें हैं। राजद के इस विधायक से हमारे द्वारा यह पूछने पर "कि बिहार में एक वर्ष चुनाव का समय हैं और बीजेपी नेता द्वारा यह व्यान दिए जानें का मतलब क्या हो सकता हैं", ? इस पर राजद के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने अपना जबाब में कहा कि बीजेपी के नेता संजय पासवान ही सिर्फ यह बात नही बोलें हैं बल्कि पार्टी के कई नेताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार को बोलें हैं। उन्होंने आगें उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डॉ सीपी ठाकुर और उप मुख्यंमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपना ट्वीट जारी कर इशारों ही इशारों में यह कह चुके हैं कि "क्यों करें विचार, ठीक ही हैं नीतीश कुमार", यह अभी प्रसंग की कोई जरूरत नहीं हैं अभी एक वर्ष चुनाव में समय हैं ।हम जनता की सेवा करते हैं। इस विधायक ने आगें कहा कि जो डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम जपते नहीं थकते थे, नीतीश चालीसा पढ़ा करते थे उनके द्वारा ऐसे वक्तव्य देते हैं तो यह साफ कुछ समझा जा सकता हैं। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे राजद, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का खूब प्रयोग किये हैं । आगें कहा कि अब वे खुद यूज हो रहें हैं। राजद विधायक राज्य के सीएम पर हमला जारी रखते हुए बोले कि इतना सब कुछ होने के बाद सीएम द्वारा अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से अभी तक यह नहीं पूछे जाना कि मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी के कोई सांसद मंत्री में शामिल नही हुए ।यह दर्शाता हैं कि इन्हें बीजेपी कोई तरजीह नहीं देती हैं ।और ये अपने आपको सरेंडर कर चुके हैं। यही वजह हैं कि अब इन्हें राज्य की कुर्सी भी नहीं मिलने जा रहीं हैं। और इसका फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा हैं। आगें कहा कि बीजेपी के लोग राज्य में सरकार बनाने की आमादा हैं। उन्होंने आगें कहा कि श्री पासवान द्वारा इन्हें केंद्र में जानें के बाद भी यह क्लियर नही किया कि वहां इनके लिये क्या अवसर होंगा । राजद विधायक की मानें अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हासिये पर आते दिखाई देने लगें हैं। कहा कि अब ये बीजेपी के डिस्पोजल बन गए हैं । हमारे द्वारा ये पूछें जानें पर कि इस खींचतान का फायदा राजद को मिलेगा ..? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राजद अपनी राजनीति करती हैं । आगें कहा कि प्रदेश में मिले मैंडेड को भुलाकर नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के गोद मे जाकर बैठना राज्य की जनता को पसंद नहीं हैं। मालूम हो कि " 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की वोट प्रतिशत बढ़ी हैं। साथ ही सीटों की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैं। जदयू घटक दल होने के नाते उसे भी पूर्व की चुनाव से ज्यादा फायदा हुआ हैं। इससे कही न कही बीजेपी अब अपना कद बढ़ाने में सफल रहा हैं। और दोनों पार्टियों में पिछले 2005 से लेकर 2015 वर्ष । फिर 2016 से अभी तक बड़ा भाई- छोटा भाई की लड़ाई में जदयू अक्सर बीजेपी से आगें बढ़ चढ़ कर दिखाता रहा हैं ।इस बार केंद्र की मोदी सरकार की चेहरा को लेकर देश के अधिकतर राज्यो में सफलता मिली थी । इस बाबत राजद के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले 15 वर्षों में बीजेपी का वोट प्रतिशत से लेकर सीटों में ज्यादा सफलता नहीं मिली हैं। उन्होंने आगें कहा कि राज्य के सीएम नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में सत्ता की भुख मिटाने के लिये नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी और आरएसएस को जमीन देने और उन दोनों को अपना पैर फैलाने के लिये काम किया जिसके चलते आज दोनों पार्टी राज्य में कब्जा करने का काम किया हैं। उन्होंने आगें अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसका परिणाम भुगतने के लिये उन्हें तैयार होना पड़ेगा । राजद पार्टी नीतीश कुमार को गठबंधन में शामिल करेगा ? इस बाबत पूछें जानें पर उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी कमिटमेंट से कोई समझौता नही करते हैं। सीएम दावेदार पर गठबंधन में खींचतान पर बोलें राजद के इस विधायक ने कि अभी चुनाव में एक वर्ष देरी हैं । साथ ही जोड़ देकर कहा कि गठबंधन में प्रतिपक्ष नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं ही तो दूसरा दावेदारी का सवाल ही नहीं उठना चाहिए । उन्होंने कहा कि राजद पार्टी सोशलिस्ट, सामाजिक , सामाजिक न्याय,समता, सभी कौम को लेकर चलने वाली पार्टी हैं।


Conclusion:बहरहाल, बिहार में आगामी वर्ष चुनाव में बीजेपी के अपने घटक दलों में मुख्य भूमिका में होने कोई रोक नहीं सकता हैं । 1-2-1 EXCLUSIVE डॉ रामानुज प्रसाद, राजद विधायक सोनपुर , विधान सभा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.