वैशाली: फोन पर प्यार का इजहार करने, फिर लड़की से छुप-छुपकर एक साल तक मिलने के बाद शादी से इनकार (Refused to Marry After Love) करना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया और फिर पकड़कर मंदिर में शादी कर दी. मामला जिले के भगवानपुर प्रखंड का है.
ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में फरमा रहे थे इश्क, गांव वालों ने कहा शादी कर लो तो लड़की हुई बेहोश
बताया जा रहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र के प्रतापटांड गांव का रहने वाला अमन, भगवानपुर थाना अंतर्गत अड्डा चौक की रहने वाली लड़की से पिछले एक साल से छुप-छुपकर मिलता था. फोन पर ही दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी और शादी करने का झांसा देकर लड़की को एक साल तक घुमता रहा, लेकिन जब लड़की शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी, तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने किसी तरह लड़के को बुलाया और हाजत में बंद कर दिया, फिर लड़का अनमने ढंग से शादी के लिए तैयार हो गया. हालांकि शादी के दौरान वो बार-बार इससे मना करता रहा. लेकिन पुलिस की मदद से लोगों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी और लड़की को लड़के के साथ भेज गया. हालांकि शादी में लड़के के परिवार वाले शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: VIDEO: घर से भाग रहा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा, चाचा ने पकड़कर लगवाई पंचायत, जबरदस्ती कराई शादी
लड़की की मां ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक रिश्तेदार के यहां हुई थी. जहां लड़के ने लड़की का मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद दोनों बात करते थे. लड़का लड़की को लेकर बाइक पर घुमाता रहा और पूछने पर पहले तो शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन बाद में उसने इंकार कर दिया. यही कारण था कि लड़की लड़के के घर जाकर बैठ गई और उस वक्त काफी हंगामा हुआ. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से शादी हुई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी मंदिर में शादी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP