वैशाली: बिहार के वैशाली में सुपरस्टार शाहरुख खान की चर्चित फिल्म पठान को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल आक्रामक मूड में है. बजरंग दल का कहना है कि हाजीपुर के दो मल्टीप्लेक्स में पठान को रिलीज किया गया था, जिसमें एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म को पूरी तरह बंद करवा दिया गया है. जबकि दूसरे में पोस्टर फाड़कर और जय श्री राम के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Pathaan Movie Review : पटना के सिनेमा हॉल में 'पठान' हाउसफुल, दर्शकों ने कहा- बॉलीवुड इज बैक विद SRK
पठान मुवी के विरोध में प्रदर्शन: हाजीपुर के नवीन कार्निवल में फिल्म का शो चल रहा था. तभी राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह की अध्यक्षता में बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्निवाल में पहुंचे और वहां लगे पठान के पोस्टर को फाड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. जिसके बाद शो फिर से चालू हो सका.
राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया प्रदर्शन: पठान फिल्म को लेकर आर्यन सिंह ने बताया कि इस मूवी में भगवा को बेशर्म ढंग बताया गया है. इसलिए हम लोगों ने विरोध दर्ज कराया है. यहां एक दो सिनेमाघरों में लगा है, जिसके बाद हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. पोस्टर फाड़ा है और मैनेजर को बताया है कि यह मूवी नहीं चलनी चाहिए. हम इस फिल्म को क्यों देखेंगे, जब इस फिल्म में हमारे सनातन संस्कृति के भगवान को कलंकित बताया गया.
प्रदर्शनकारियों ने फाड़े पोस्टर: आर्यन सिंह ने कहा कि उन्होंने फिल्म का टीजर देखा है. फिल्म का एक डायलॉग है जिसमें शाहरुख खान भगवा रंग से नफरत की बात कहता है. इस फिल्म को कोई सनातन राष्ट्रवादी देखने नहीं जा रहा है और यह साबित होगा इस मूवी को नहीं चलने देंगे. जिसमें टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य दीपिका पादुकोण है. शाहरुख खान की फिल्म नहीं चलने देंगे.
"यह पठान मूवी जो आई है. इसमें भगवा को बेशर्म ढंग बताया गया है. इसलिए हम लोगों ने विरोध दर्ज कराया है. यहां एक दो सिनेमाघरों में लगा है. जिसके बाद हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. पोस्टर फाड़ा है और मैनेजर को बताया है कि यह मूवी नहीं चलनी चाहिए. हम इस फिल्म को क्यों देखेंगे जब इस दिल में हमारे सनातन संस्कृति के भगवान को कलंकित बताया जाए. हमने उसका गाना देखा है टीजर देखा है. इस मूवी को नहीं चलने देंगे. भगवा रंग पर आंच नहीं आने देंगे"- आर्यन सिंह, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल