वैशाली: जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और बाध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ किया, जिससे स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हजारों की संख्या में जुटे थे अभ्यर्थी
बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया समेत आसपास के जिले में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिस वजह से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी स्टेशन पर जुटे थे. इस दौरान बाघ एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची. जहां ट्रेन में चढ़ने के लिए अभ्यर्थियों में अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थी ट्रेन में नही चढ़ पाए और उग्र होकर बाघ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या-4 पर रोक दिया और जमकर नारेबाजी करते रहे.
रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख कर किया प्रदर्शन
उग्र अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिया और ट्रैक पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते रहे. इसी क्रम में डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1 नंबर प्लेटफार्म से गुजर रही थी. आक्रोशित छात्र पहले राजधानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए ट्रेक पर आ गए, लेकिन ट्रेन को नहीं रुकता देख ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे राजधानी एक्सप्रेस की कई एसी बोगियों की कांच टूट गई. उग्र अभ्यर्थियों के हिंसात्मक विरोध-प्रदर्शन की वजह से रेल परिचालन घंटों बाधित रहा.
परीक्षा के लिए राज्य भर में बनाए गए हैं 550 केंद्र
गौरतलब है कि आज बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा है. जिसके लिए राज्य भर में बनाए 550 केंद्र बनाए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि जिला प्रशासन परीक्षा की बात जानकर भी अंजान रहा. रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जिस वजह से कई छात्र जान जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए. हालांकि अभ्यार्थियों के उग्र विरोध-प्रदर्शन के बाद रेल प्रशासन बैकफुट पर आकर हाजीपुर से समस्तीपुर तक जाने के लिए एक लोकल ट्रेन दिया, जिसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई.