ETV Bharat / state

वैशाली में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस - जहरीली शराब कांड

वैशाली के महनार में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Principal of School In Mahnar) हो गई. स्कूल के मालिक ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं, पुलिस हार्ट अटैक मान रही है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत
प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:18 PM IST

वैशाली: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड (Spurious Liquor Case) का एक संदिग्ध मामला वैशाली से सामने आया है. जिले के महनार में स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से बीमार हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्रिंसिपल का नाम जयप्रधान नेवर है, जो दार्जिलिंग के रहनेवाले थे.

ये भी पढ़ें- रोहतास में तीन सगे भाईयों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

देखें वीडियो.

स्कूल के प्रिंसिपल की मौत: महनार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत को लेकर जहां स्कूल के संचालक ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लाया गया है. दूसरी ओर महनार के ही देशराजपुर निवासी एक युवक राहुल की तबियत खराब होने के बाद गम्भीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

एक युवक की हालत गंभीर: महनार पीएचसी में राहुल का इलाज करने वाली चिकित्सक ने भी शराब पीने की आशंका जाहिर की है. राहुल के पुर्जे पर भी सस्पेक्टेड केस ऑफ अल्कोहल लिखा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि राहुल ने दो दिन पहले शराब पी थी. हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि राहुल और प्रिंसीपल ने एक साथ शराब पी थी या दोनों ने अलग-अलग शराब का सेवन किया था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रिंसीपल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

"दारु पिया है, दारु पीकर ऐसा हुआ है. मेरे क्षेत्र में दारू मिल रहा है तभी ना सब पीता हैं. दार्जिलिंग के रहने वाले स्कूल के प्रिंसिपल साहब थे, यह डीपीएस महनार स्कूल के प्रिंसिपल थे."- तुफैल अहमद खान, स्कूल संचालक

"मरीज देशराजपुर का था, राहुल कुमार उसका नाम है. वह बेहोशी वाली कंडीशन में ही आया था. 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था शायद उसने शराब ही लिया था, जो कंडीशन देखने में लग रहा था लेकिन कनफर्म नहीं है. जबतक जांच नहीं सामने आता है. उसके परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था. आज भोमेटिंग हुई थी बाहर से कुछ दवा वगैरा लिया था. इसके बाद यहां लाया गया. वह बेहोशी की कंडीशन में ही था. यहां से प्राइमरी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है स्थिति से लग रहा था लेकिन स्पष्ट कहा नहीं जा सकता हैं. जब तक उसका एग्जामिनेशन नहीं हो जाए."- डॉ. अलका, चिकित्सक, आरपीएससी, महनार

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

वैशाली: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड (Spurious Liquor Case) का एक संदिग्ध मामला वैशाली से सामने आया है. जिले के महनार में स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से बीमार हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्रिंसिपल का नाम जयप्रधान नेवर है, जो दार्जिलिंग के रहनेवाले थे.

ये भी पढ़ें- रोहतास में तीन सगे भाईयों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

देखें वीडियो.

स्कूल के प्रिंसिपल की मौत: महनार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत को लेकर जहां स्कूल के संचालक ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लाया गया है. दूसरी ओर महनार के ही देशराजपुर निवासी एक युवक राहुल की तबियत खराब होने के बाद गम्भीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

एक युवक की हालत गंभीर: महनार पीएचसी में राहुल का इलाज करने वाली चिकित्सक ने भी शराब पीने की आशंका जाहिर की है. राहुल के पुर्जे पर भी सस्पेक्टेड केस ऑफ अल्कोहल लिखा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि राहुल ने दो दिन पहले शराब पी थी. हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि राहुल और प्रिंसीपल ने एक साथ शराब पी थी या दोनों ने अलग-अलग शराब का सेवन किया था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रिंसीपल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

"दारु पिया है, दारु पीकर ऐसा हुआ है. मेरे क्षेत्र में दारू मिल रहा है तभी ना सब पीता हैं. दार्जिलिंग के रहने वाले स्कूल के प्रिंसिपल साहब थे, यह डीपीएस महनार स्कूल के प्रिंसिपल थे."- तुफैल अहमद खान, स्कूल संचालक

"मरीज देशराजपुर का था, राहुल कुमार उसका नाम है. वह बेहोशी वाली कंडीशन में ही आया था. 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था शायद उसने शराब ही लिया था, जो कंडीशन देखने में लग रहा था लेकिन कनफर्म नहीं है. जबतक जांच नहीं सामने आता है. उसके परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था. आज भोमेटिंग हुई थी बाहर से कुछ दवा वगैरा लिया था. इसके बाद यहां लाया गया. वह बेहोशी की कंडीशन में ही था. यहां से प्राइमरी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है स्थिति से लग रहा था लेकिन स्पष्ट कहा नहीं जा सकता हैं. जब तक उसका एग्जामिनेशन नहीं हो जाए."- डॉ. अलका, चिकित्सक, आरपीएससी, महनार

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.