ETV Bharat / state

सोनपुर मेला की तैयारियों का DIG ने किया निरीक्षण, बोले- सुरक्षा को लेकर जनता रहे आश्वस्त - वैशाली सोनपुर

मेला के शुरुआती दिनों से ही भीड़ में काफी इजाफा होने के कारण प्रशासन लोगों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, पीने के लिये शुद्ध जल, लाइटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिये ठोस उपाय उठाने वाला है.

सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला की तैयारी हुई पूरी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 1:13 PM IST

वैशाली: जिले में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसकी तैयारी को लेकर सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अनुमण्डल के एसडीपीओ कार्यालय में एक प्रेस- कॉन्फ्रेंस कर यह सुनिश्चित किया कि मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

sonpur fair
कार्तिक पूर्णिमा में होगी भाड़ी भीड़

सोनपुर मेले को लेकर तैयारी लगभग हुई पूरी
सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का आगाज 10 नवम्बर को होने जा रहा है. जो 11 दिसंबर तक चलेगा. मेले की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस मेले को हाईटेक करने के लिये आवश्यक कार्य अच्छे स्तर पर दिन- रात किये जा रहें हैं. इस बार मेले को आकर्षित करने वाली तस्वीर को भी साझा किया गया है. मेले की आकर्षक फोटो शहर के चौक- चौराहों पर भी लगायी गयी है. वहीं सरकार की ओर से मेले में 20 हाथी उतारने से मेला का आकर्षण इस बार काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला की तैयारी हुई पूरी

मेला की तैयारी देखने पहुंचे डीआईजी
मेला के शुरुआती दिनों से ही भीड़ में काफी इजाफा होने के कारण प्रशासन लोगों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, पीने के लिये शुद्ध जल, लाइटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिये ठोस उपाय उठाने वाला है. बता दें कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सारण प्रशासन की ओर से वैशाली जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है. वहीं मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे.

sonpur fair
डीआईजी विजय कुमार वर्मा

'पुलिस बल मेला के लिए है तैयार'
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में 8 सौ से ज्यादा पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. वहीं 19 थाने की पुलिस को लगाया जाएगा. इसमें 8 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, और स्थानीय थानेदार रहेंगे. उन्होंने कहा कि 250 से ज्यादा पुलिस अधिकारी डिप्यूट किये जायेंगे. 4 वाच टॉवर लगाये जाएंगे जो पहलेजा, कालीघाट, नारायणी घाट पर लगेंगे. वहीं उद्घाटन के दिन से लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा - स्नान के समय घाट पर एक कम्पनी भी अतिरिक्त रहेगी. इसके अलाव सादे ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस मौजूद रहेंगे.

वाहनों को लेकर की गई अलग व्यवस्था
डीआईजी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प किया जाएगा. वहीं पटना के दीघा से सोनपुर आवागमन के दौरान बड़े वाहनों से लेकर बाइक के लिये बजरंग चौक पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

वैशाली: जिले में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसकी तैयारी को लेकर सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अनुमण्डल के एसडीपीओ कार्यालय में एक प्रेस- कॉन्फ्रेंस कर यह सुनिश्चित किया कि मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

sonpur fair
कार्तिक पूर्णिमा में होगी भाड़ी भीड़

सोनपुर मेले को लेकर तैयारी लगभग हुई पूरी
सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का आगाज 10 नवम्बर को होने जा रहा है. जो 11 दिसंबर तक चलेगा. मेले की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस मेले को हाईटेक करने के लिये आवश्यक कार्य अच्छे स्तर पर दिन- रात किये जा रहें हैं. इस बार मेले को आकर्षित करने वाली तस्वीर को भी साझा किया गया है. मेले की आकर्षक फोटो शहर के चौक- चौराहों पर भी लगायी गयी है. वहीं सरकार की ओर से मेले में 20 हाथी उतारने से मेला का आकर्षण इस बार काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला की तैयारी हुई पूरी

मेला की तैयारी देखने पहुंचे डीआईजी
मेला के शुरुआती दिनों से ही भीड़ में काफी इजाफा होने के कारण प्रशासन लोगों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, पीने के लिये शुद्ध जल, लाइटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिये ठोस उपाय उठाने वाला है. बता दें कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सारण प्रशासन की ओर से वैशाली जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है. वहीं मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे.

sonpur fair
डीआईजी विजय कुमार वर्मा

'पुलिस बल मेला के लिए है तैयार'
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में 8 सौ से ज्यादा पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. वहीं 19 थाने की पुलिस को लगाया जाएगा. इसमें 8 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, और स्थानीय थानेदार रहेंगे. उन्होंने कहा कि 250 से ज्यादा पुलिस अधिकारी डिप्यूट किये जायेंगे. 4 वाच टॉवर लगाये जाएंगे जो पहलेजा, कालीघाट, नारायणी घाट पर लगेंगे. वहीं उद्घाटन के दिन से लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा - स्नान के समय घाट पर एक कम्पनी भी अतिरिक्त रहेगी. इसके अलाव सादे ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस मौजूद रहेंगे.

वाहनों को लेकर की गई अलग व्यवस्था
डीआईजी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प किया जाएगा. वहीं पटना के दीघा से सोनपुर आवागमन के दौरान बड़े वाहनों से लेकर बाइक के लिये बजरंग चौक पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: बुद्धवार को सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण करने पहुँचे । बाद में उन्होंने अनुमण्डल के एसडीपीओ कार्यालय में एक प्रेस- कॉन्फ्रेंस कर यह सुनिश्चित किया कि मेला की तैयारी पर हम तैयार हैं।


Body: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का आगाज 10 नवम्बर से हो रहा हैं। इस मेले की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी हैं। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस मेले को हाईटेक करने के लिये आवश्यक कार्य युद्ध स्तर पर दिन- रात चलाये जा रहें हैं। मालूम हो कि इस बार इस मेले की आकर्षण तस्वीर भी साझा किया जा चुका हैं।मेला का इस आकर्षण फोटो को शहर के चौक- चौराहों पर भी लगाए गए हैं। यानी कि इस बार मेला में लाखों लोगों को आने के लिये निमंत्रण के लिये यह फोटो में भी दर्शाया गया हैं। सरकार द्वारा मेले में 20 हाथी उतारने से मेला का आकर्षण इस बार काफी ज्यादा बढ़ने वाला हैं।

सोंनपुर मेला की शुभारंभ 10 नवम्बर से हो रहा हैं ।जो 11 दिसंबर तक चलेगा । इसकी तैयारियां जोड़ों पर हैं। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस मेले को हाईटेक के साथ इसे आकर्षण बनाने पर भी जोड़ दिया जा रहा हैं। विभाग द्वारा मेले में लोगों को आने के लिये खूब प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा हैं।

मेला को बेहतर ढंग से निष्पादन के लिये पर्यटन विभाग सारण जिला से लेकर, वैशाली, सोंनपुर अनुमण्डल, पटना में अभी तक एक दर्जन के करीब बैठक कर चुकी हैं। पल-पल की रिपोर्ट विभाग संबंधित अधिकारी से ले रहीं हैं।

वहीं मेला की आगाज 10 नवम्बर को हो रहीं हैं । और दूसरे दिन 11 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा होने के चलते गंगा- स्नान में लाखों की संख्या में भग्क्त- श्रद्धालुओ की आगमन होना हैं। इसको लेकर भी दो जिला- प्रशासन के लिये यह बड़ी चुनोती से कम नहीं होंगी । दो जिला में सारण और वैशाली जिला पुलिस की भूमिका सर्वोपरी होँगी ।

मेला की शुरुआती दिनों से ही भीड़ में काफी इजाफा होने के चलते सरकार को लोगों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, पीने के लिये शुद्ध जल, लाइटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिये ठोस उपाय करना होंगा । बतादें कि खबर यह भी हैं कि भीड़ को नियंत्रित के लिये सारण प्रशासन द्वारा वैशाली जिला प्रशासन से मदद मांगी हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि 11 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश, विदेश और प्रदेश के कई जिलों से हाजीपुर के कौनहारा घाट, सोंनपुर के कालीघाट, पहलेजा घाट सहित दीघा के कई घाटों पर लाखों श्रद्धालुओ की तांता लगीं रहती हैं। जो अगले दो तीन दिन तक चलती हैं।

बुद्धवार को इसी को लेकर सारण प्रमंडल के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने इन सभी पहलूओं को जानने समझने के लिये मेला की तैयारियों पर निरीक्षण करने पहुँचे थे । उन्होंने बाद में सोंनपुर में आयोजित एक प्रेस- कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को मेला को लेकर चल रही तैयारियों की बहुत बात बारीकियों से बताया ।

डीआईजी के अनुसार इस बार सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में 800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात होंगे। 19 थाना पुलिस को लगाया जाएगा ।इसमें 8 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, और स्थानीय थानेदार रहेंगे । ढ़ाई सौ से ज्यादा पुलिस अधिकारी डिप्यूट किये जायेंगे । चार वाच टॉवर लगाने की बात हैं। पहलेजा, कालीघाट, नारायणी घाट पर एक- एक वाच टॉवर लगेंगे । उद्घाटन के दिन से लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा - स्नान के समय घाट पर एक कम्पनी भी अतिरिक्त रहेंगी। सादी ड्रेस में पुलिस महिला और पुरुष मौजूद रहेंगे ।

डीआईजी ETV भारत से एक्सक्लुसिव वार्ता में बताया कि मेला का उद्घाटन के दिन औऱ कार्तिक पूर्णिमा के दिन शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती होंगी ।
उन्होंने बताया कि 11 तारीख के कार्तिक पूर्णिमा के दिन के दो दिन बाद भी भीड़ को देखते हुए पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी किया जा सकता हैं।

डीआईजी ने बताया कि मेला के चार दिन बाद भीड़ की बढ़ने की संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए पुराना गंडक पुल से लेकर मेला स्थल रास्ते तक भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भी कार्य होना हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़े वाहनों को परिचालन पूरी तरह से ठप्प किया जाएगा ।उन्होनें आगें अपनी बात जोड़ देकर कहा कि पटना के दीघा से सोंनपुर आवागमन के दौरान बड़ी वाहनों से लेकर बाइक के लिये बजरंग चौक पर पार्किंग की व्यवस्था किया जा रहा हैं। उन्होंने माना कि इससे उस दिन पहलेजा घाट , कालीघाट पर वाहनों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी नहीँ होंगी ।और भग्क्त- श्रद्धालुओं को उस दिन गंगा-स्नान के लिये घाटों पर पहुँचने में काफी सहूलियत होंगी ।

डीआईजी ने बताया कि मेला में वैशाली जिला पुलिस की सहयोग के लिये सरकार ने अवगत कराया हैं। उन्होंने आगे बताया कि 9 नवम्बर को इस बात की विस्तार से जानकारी पत्रकारों को दिया जाएगा ।

विश्व प्रसिद्ध मेला का उद्घाटन कौन करेगा..? इसको लेकर अभी तक पर्यटन विभाग ने स्पष्ट नहीं किया हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला हैं कि इस बार भी प्रदेश के उप मुख्यमंन्त्री सुशील कुमार मोदी ही करेंगे । विदित हो कि पिछली बार भी यही मेला का उद्घाटन किये थे ।




Conclusion:बहरहाल, मेला का उद्घाटन में अब सिर्फ तीन ही दिन बचे हुए हैं। मेला का आगाज दर्जनों हाथी के उपस्थिति में होना भी काफी उत्साह वर्धक हैं ।

स्टोरी की स्टार्टिंग
VO से शुरू हैं।

EXCLUSIVE:
टिक टैक विथ DIG विजय कुमार वर्मा( सारण प्रमंडल )
संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
Last Updated : Nov 7, 2019, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.