ETV Bharat / state

प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से गांव में खुशी की लहर, घर पर बधाई देने वालों का तांता - etv bharat news

पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award Pramod Bhagat) मिलने से उनके गांव में जश्न का माहौल है. पद्मश्री मिलने के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

Padma Shri Award Pramod Bhagat
प्रमोद भगत को पद्मश्री अवार्ड
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:20 PM IST

वैशाली: पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से उनके गांव में जश्न (Celebrations on Pramod Bhagat receiving Padma Shri award) का माहौल है. पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद को अर्जुन पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वैशाली के लाल प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड (President Ram Nath Kovind awarded Padma Shri to Pramod Bhagat) दिया.

ये भी पढ़ें- बेटे के लिए खुद कमरा पेंट कर रहे हैं पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत के पिता, सरकार है कि बुलाती ही नहीं

माता-पिता ने किया खुशी का इजहार: प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर उनके भाई शेखर भगत ने बताया कि अवॉर्ड मिलने से प्रमोद काफी गदगद हैं. प्रमोद के भाई शेखर भगत ने बताया कि पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद से लोग फोन से लगातार बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ ही गांव के आसपास के लोग घर पर आकर बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रमोद की मां शीला देवी और पिता रामा भगत ने बेटे को मिले सम्मान के लिए खुशी का इजहार किया है.

50 से ज्यादा मिले हैं पुरस्कार: बता दें कि प्रमोद भगत हाजीपुर प्रखंड के शुभई के रहने वाले रामा भगत के पुत्र है. बचपन में पोलियो अटैक के कारण इनका एक पैर खराब हो गया था. जिसके बाद से प्रमोद भगत उड़ीसा में रहकर लगातार बैडमिंटन का अभ्यास और कड़ी मेहनत कर रहे थे. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद भगत तब सुर्खियों में आए जब 4 सितंबर 2021 जापान के टोक्यो में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता और उन्होंने देश के साथ ही वैशाली जिले का नाम रोशन किया. प्रमोद भगत को 50 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है. वहीं, उड़ीसा सरकार की ओर से भी प्रमोद भगत को विशेष सम्मान दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत की मां बेटे के लिए कर रही हैं छठ व्रत

जिले के लिए गौरव की बात: दरअसल, यह वैशाली जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए दोहरी खुशी का पल है. एक तरफ हाजीपुर के लाल पोखर निवासी उदय कुमार के पुत्र रितिक आनंद का ब्राजील में होने वाले डेफ ओलंपिक में चयन हुआ है. वहीं दूसरी तरफ वैशाली के लाल प्रमोद भगत को पद्मश्री मिला है. वैशाली के लाल को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से जिले के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन नेशनल बैडमिंटन प्लेयर संतोष कुमार सहित तमाम खिलाड़ियों ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है. इससे उनका मनोबल काफी ऊंचा हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से उनके गांव में जश्न (Celebrations on Pramod Bhagat receiving Padma Shri award) का माहौल है. पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद को अर्जुन पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वैशाली के लाल प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड (President Ram Nath Kovind awarded Padma Shri to Pramod Bhagat) दिया.

ये भी पढ़ें- बेटे के लिए खुद कमरा पेंट कर रहे हैं पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत के पिता, सरकार है कि बुलाती ही नहीं

माता-पिता ने किया खुशी का इजहार: प्रमोद भगत को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर उनके भाई शेखर भगत ने बताया कि अवॉर्ड मिलने से प्रमोद काफी गदगद हैं. प्रमोद के भाई शेखर भगत ने बताया कि पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद से लोग फोन से लगातार बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ ही गांव के आसपास के लोग घर पर आकर बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रमोद की मां शीला देवी और पिता रामा भगत ने बेटे को मिले सम्मान के लिए खुशी का इजहार किया है.

50 से ज्यादा मिले हैं पुरस्कार: बता दें कि प्रमोद भगत हाजीपुर प्रखंड के शुभई के रहने वाले रामा भगत के पुत्र है. बचपन में पोलियो अटैक के कारण इनका एक पैर खराब हो गया था. जिसके बाद से प्रमोद भगत उड़ीसा में रहकर लगातार बैडमिंटन का अभ्यास और कड़ी मेहनत कर रहे थे. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद भगत तब सुर्खियों में आए जब 4 सितंबर 2021 जापान के टोक्यो में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता और उन्होंने देश के साथ ही वैशाली जिले का नाम रोशन किया. प्रमोद भगत को 50 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है. वहीं, उड़ीसा सरकार की ओर से भी प्रमोद भगत को विशेष सम्मान दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत की मां बेटे के लिए कर रही हैं छठ व्रत

जिले के लिए गौरव की बात: दरअसल, यह वैशाली जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए दोहरी खुशी का पल है. एक तरफ हाजीपुर के लाल पोखर निवासी उदय कुमार के पुत्र रितिक आनंद का ब्राजील में होने वाले डेफ ओलंपिक में चयन हुआ है. वहीं दूसरी तरफ वैशाली के लाल प्रमोद भगत को पद्मश्री मिला है. वैशाली के लाल को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से जिले के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन नेशनल बैडमिंटन प्लेयर संतोष कुमार सहित तमाम खिलाड़ियों ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है. इससे उनका मनोबल काफी ऊंचा हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.