वैशालीः नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां पूरे देश जश्न में डूबने के लिये बेताब है. वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर प्रखण्ड के सुभई गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस बार पारा बैडमिंटन खेल में अर्जुन अवार्ड से बिहार के इकलौते खिलाड़ी प्रमोद भगत को नवाज गया है. जिससे परिवारवाले तो खुश है ही. साथ में पूरे गांव के लोग भी खुश है.
प्रमोद भगत को नवाजा गया अर्जुन अवार्ड से
हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुभई गांव के प्रमोद भगत को इस साल अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. इन्होंने पारा बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट खेल दिखाया. प्रमोद भगत के माता पिता ने ईटीवी भारत से रूबरू होकर कहा कि मेरे बेटे ने अर्जुन अवार्ड पाकर बिहार का नाम रौशन किया है. अब नए साल 2020 में जापान में होने वाले पारा बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन करेगा.
ये भी पढ़ेः CM ने प्लाईवुड इंडस्ट्री को लेकर की बैठक, उद्योगपतियों के साथ इंडस्ट्री के विकास पर की चर्चा
सुभई गांव के लोगों में खुशी का माहौल
इस साल दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों बिहार के इकलौते खिलाड़ी को पारा बैडमिंटन खेल के लिये अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया. प्रमोद भगत 10 वर्ष के उम्र से ही पारा बैडमिंटन खेल से प्रभावित होकर इसे अपना कैरियर बनाया.