ETV Bharat / state

वैशाली के प्रमोद भगत को मिला अर्जुन पुरस्कार, परिजनों में खुशी का माहौल - Arjuna Award Award

इस साल दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद के हाथों बिहार के इकलौते खिलाड़ी को पारा बैडमिंटन खेल के लिये अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया. प्रमोद भगत 10 वर्ष के उम्र से ही पारा बैडमिंटन खेल से प्रभावित होकर इसे अपना कैरियर बनाया.

vaishali
vaishali
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:48 PM IST

वैशालीः नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां पूरे देश जश्न में डूबने के लिये बेताब है. वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर प्रखण्ड के सुभई गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस बार पारा बैडमिंटन खेल में अर्जुन अवार्ड से बिहार के इकलौते खिलाड़ी प्रमोद भगत को नवाज गया है. जिससे परिवारवाले तो खुश है ही. साथ में पूरे गांव के लोग भी खुश है.

प्रमोद भगत को नवाजा गया अर्जुन अवार्ड से
हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुभई गांव के प्रमोद भगत को इस साल अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. इन्होंने पारा बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट खेल दिखाया. प्रमोद भगत के माता पिता ने ईटीवी भारत से रूबरू होकर कहा कि मेरे बेटे ने अर्जुन अवार्ड पाकर बिहार का नाम रौशन किया है. अब नए साल 2020 में जापान में होने वाले पारा बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः CM ने प्लाईवुड इंडस्ट्री को लेकर की बैठक, उद्योगपतियों के साथ इंडस्ट्री के विकास पर की चर्चा

सुभई गांव के लोगों में खुशी का माहौल
इस साल दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों बिहार के इकलौते खिलाड़ी को पारा बैडमिंटन खेल के लिये अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया. प्रमोद भगत 10 वर्ष के उम्र से ही पारा बैडमिंटन खेल से प्रभावित होकर इसे अपना कैरियर बनाया.

वैशालीः नये वर्ष के आगमन को लेकर जहां पूरे देश जश्न में डूबने के लिये बेताब है. वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर प्रखण्ड के सुभई गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस बार पारा बैडमिंटन खेल में अर्जुन अवार्ड से बिहार के इकलौते खिलाड़ी प्रमोद भगत को नवाज गया है. जिससे परिवारवाले तो खुश है ही. साथ में पूरे गांव के लोग भी खुश है.

प्रमोद भगत को नवाजा गया अर्जुन अवार्ड से
हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुभई गांव के प्रमोद भगत को इस साल अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. इन्होंने पारा बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट खेल दिखाया. प्रमोद भगत के माता पिता ने ईटीवी भारत से रूबरू होकर कहा कि मेरे बेटे ने अर्जुन अवार्ड पाकर बिहार का नाम रौशन किया है. अब नए साल 2020 में जापान में होने वाले पारा बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः CM ने प्लाईवुड इंडस्ट्री को लेकर की बैठक, उद्योगपतियों के साथ इंडस्ट्री के विकास पर की चर्चा

सुभई गांव के लोगों में खुशी का माहौल
इस साल दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों बिहार के इकलौते खिलाड़ी को पारा बैडमिंटन खेल के लिये अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया. प्रमोद भगत 10 वर्ष के उम्र से ही पारा बैडमिंटन खेल से प्रभावित होकर इसे अपना कैरियर बनाया.

Intro:लोकेशन: वैशाली । रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा । : नये वर्ष के आगमन को लेकर पूरे देश जश्न में डूबने के लिये बेताब हैं। वही दूसरी ओर इस बार पारा बैडमिंटन खेल में अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए बिहार के इकलौता खिलाड़ी प्रमोद भग्क्त के हाजीपुर प्रखण्ड के सुभई गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं ।


Body:: प्रदेश के वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विशुनपुर बसंत पंचायत के वार्ड 02 सुभई गांव में इस वर्ष पारा बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट खेल दिखाने वाले बिहार के हजीपुर के रहने वाले प्रमोद भग्क्त के गाव के लोग में खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं यहा प्रमोद भग्क्त के माता पिता etv भारत से रूबरू होकर कहा कि बिहार का नाम रौशन अर्जुन अवार्ड पाकर कर ही दिया । अब नए वर्ष 2020 में जापान में होने वाले पारा बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड जीतकर प्रदेश लौटना ।इससे देश का नाम रौशन होंगा । मालूम हो कि पारा बैडमिंटन खेल में प्रमोद भग्क्त पिछले कई वर्षों से उम्दा खेल दिखाकर इस वर्ष दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों बिहार से इकलौता खिलाड़ी के रूप में पारा बैडमिंटन खेल के लिये अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया था । प्रमोद भग्क्त छह भाई बहन हैं ।उसका नम्बर 4 था हैं। उसने 10 वर्ष के उम्र से ही पारा बैडमिंटन खेल से प्रभावित होकर इसे अपना कैरियर बनाया ।उसने शुरू से ही अपना खेल बेहतर खेल कर चयनकर्ता को अपनी ओर खींचा ।बाद में उंसने उड़ीसा राज्य के लिये चुन लिया गया ।उसने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल में अपना प्रतिभा से लोगों को लोहा मनवाया ।


Conclusion:बहरहाल, उसके हाजीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के छोटे से गाव सुभई में रहने वाले उसके मातापिता सहित ग्रामीणों में खासा उतसाह देखने को मिला हैं। रेडी टू अपलोड स्टोरी 01. VO OPEN PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली बाईट् माता कुसुम बाईट् पिता रामा भग्क्त 02 VO : CLOSE PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.