वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन शराब छापेमारी की खबरें लगातार आ रही हैं. पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान तकरीबन 20 लाख की शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलसर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में शराब की बड़ी खेप ट्रक से उतर रही है. सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस की टीम हरकत में आई और छापेमारी कर एक ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक में तकरीबन 219 कार्टन विदेशी शराब के थे जिनकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है.
कई जगहों पर छापेमारी
गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस अभियान के कारण शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.