वैशाली: जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं के बीच चोरों का आतंक भी सिर चढ़कर बोल रहा है. बीते महीने जिले में दर्जनों चोरियां हुई है. महुआ प्रखंड को चोरों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है. इसके पहले महनार प्रखंड में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया था. चोरों ने महुआ के एक ही इलाके में दो दुकानों और दो घरों को अपना निशाना बनाया था. लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर इत्मीनान से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः चोर-चोर कहकर ग्रामीणों ने कर दी बेरहमी से पिटाई, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर
बताया जा रहा है कि महुआ के गौसपुर चकमजाहिद स्थित पत्रकार चौक के पास शुक्रवार की रात चोरों ने दो दुकान और 2 घरों में लाखों रुपए के सामान चोरी कर फरार हो गए. एक साथ चार स्थानों पर हुई चोरी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश बढ़ गया है. लोगों ने चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. घटना के बारे में जानकारी मिली कि चोरों ने लगभग दो लाख कैश रुपए सहित लाखों के आभूषण और अन्य सामानों की चोरी की है. पीड़ितों ने मामले की सूचना महुआ पुलिस को दी.
आवेदन के इंतजार में पुलिसः सूचना मिलते ही महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने फोन पर बताया कि कई घरों और दुकानों में चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिन दुकानों और घरों में चोरियां हुई हैं, उनके यहां से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. जिससे चोरी में गए सामान और रुपयों का सही अनुमान बताना मुश्किल है. आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने रुपयों की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. वहीं पीड़ित दुकानदारों और गृह स्वामियों का कहना है कि देर रात चोरी की गई है. जिसमें नगद रुपए गहने और अन्य सामान की चोरी की गई है. पीड़ितों में नीतू कुमारी, सुनीता देवी, दीपक कुमार व सोहन कुमार ने चोरी की घटना के बारे में बताया की इस घटना से परेशान हैं.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में बाइक चोरी के आरोप में युवक को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
महुआ में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाः बताया गया कि महुआ में बीते एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा चोरी हुई है. इसके अलावा जिले के महनार प्रखंड सहित अन्य जगहों पर भी चोरी की कई घटनाएं हुई है. इससे पहले महुआ के माहौल में एक ही जगह पर तीन घरों में चोरी हुई थी. महुआ के ही फुलार में भी कई घरों में चोरी की गई. इस विषय में स्थानीय सोहन कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन यहां चोरी की घटना हो रही है. शर्मा टोला में भी चोरी हुई है और पत्रकार चौक पर भी चोरी की घटना हुई है. हम लोगों को अगर न्याय नहीं मिला तो हम लोग इसके लिए आंदोलन करेंगे.
"कई घरों और दुकानों में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिन की दुकानों में और घरों में चोरियां हुई है उनके यहां से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. जिससे चोरी हुए सामान और रुपयों का सही अनुमान बताना मुश्किल है. आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने रुपयों की चोरी हुई है" -प्रभात रंजन सक्सेना, थानाध्यक्ष महुआ
आभूषण दुकान में चोरीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पूर्वी बाजार में भी चोरों ने एक आभूषण दुकान पर धावा बोला. दुकान की दीवार तोड़कर 30 हजार नगद सहित लगभग 10 लाख की कीमत के आभूषण की चोरी कर चंपत हो गए. चोरों ने सेंधमारी कर करीब पांच लाख के आभूषण के साथ साथ दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर और अन्य सामान की भी चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार सुधीर साह ने बताया कि शाम में दुकान बंद कर घर आए थे. सुबह 7:00 बजे पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है. जो भी पैसा, गहना, कागज वगैरह सब चोरी हो गयी. गहना लगभग 5 लाख के करीब का था. रात में पुलिस गश्ती यहां नहीं होती है. इसके पहले भी इसी तरीके से चोरी हो चुकी है.