हाजीपुर: हाजीपुर में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात शिशु की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ किया. सड़कों पर आगजनी भी की.
लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि दो बाइक को आग के हवाले कर दी. इस दौरान आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने बताया कि दशरथ पासवान ने अपनी प्रसूता पत्नी संध्या कुमारी को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद मां और बच्चे दोनों की स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान मां-बच्चे की मौत हो गई.
नर्सिंग होम छोड़ फरार हुआ डॉक्टर
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मां और बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. मां और बच्चे की उचित देखभाल नहीं हुई. मौत की खबर मिलते ही मरीज के गांव से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों का गुस्सा देख नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए.
नर्सिंगहोम में तोड़फोड़ और सड़क पर आगजनी
आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की. नर्सिंग होम की एक-एक चीज बाहर लाकर तोड़ने लगे. गुस्साए लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया. सड़क पर दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.
अस्पताल से बाहर निकले अन्य मरीज
हंगामा कर रहे लोग दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामें के कारण अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की वजह से मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आक्रोशित परिजनों काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम खत्म किया.